Mahindra thar 2020

Mahindra Thar 2020 की कीमत 87 लाख 50 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। अगर आप थार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपको चौंका सकती है लेकिन ये कोई क्लिब बेट नहीं बल्कि सच्चाई है। हुआ यूं कि महिंद्रा ने फैसला किया है कि थार 2020 की पहली यूनिट जो प्लांट से बाहर बनकर निकली है उसे डीलरशिप पर बेचने के लिए नहीं भेजा जाएगा बल्कि कंपनी उसकी नीलामी करेगी। इसके चलते कंपनी इसकी ऑनलाइन विडिंग शुरू की थी जो अब तक 87 लाख 50 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। ये कीमत त्रिशूर के रहने वाले एक सज्जन ने लगाई है। लेकिन अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि इस गाड़ी को उन्हें दिया जाएगा या फिर किसी और को। पहले इसकी नीलामी की अंतिम तिथि कंपनी ने 27 सितंबर रखी थी जिसे बढ़ाकर अब 29 सितंबर कर दिया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये थार एक करोड़ रुपये से ऊपर बिकेगी या फिर इसके पहले ही कोई इसे खरीद लेगा। आपको ये भी बताते चलें कि कंपनी इस फंड को नंदी फाउंडेशन, स्वदेश फाउंडेशन व पीएम केयर को डोनट करेगी उस खर्चे को निकालकर जो निलामी पर किया जा रहा है। लेकिन आइए आपको बता देते हैं 2020 थार में क्या-क्या खूबियां आपको मिलने वाली हैं। इस गाड़ी को कंपनी 2 अक्तूबर को लॉन्च करेगी।

Mahindra Thar 2020 Engine options

नई थार 2 इंजन पेट्रोल व डीजल विकल्‍पों के साथ आएगी जिसमें एक 2 लीटर का एस्टालियन पेट्रोल है और दूसरा एम हॉक डीजल इंजन है। इसका पेट्रोल इंजन देता है 150 पीएस की शक्ति व 320 एनएम का टॉर्क जबकि डीजल यूनिट 130 पीएस की शक्ति व 320 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। इसके अलावा इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प भी आते हैं जिसमें 6 स्पीड मैनुअल व 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है।

Mahindra thar 2020

MG GLOSTER का ये फीचर कर देगा आपको मदहोश

Mahindra Thar 2020 इन रंगों में मिलेगी

यह एसयूवी 6 रंगों के साथ आएगी जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नापोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकऑन बेज में उपलब्ध होगी। थार कई रूफ विकल्पों हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप और पहली बार कन्वर्टिबल टॉप में भी मिलेगी।

Mahindra thar 2020

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

देखें हार्डकोर ऑफरोडिंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here