Mahindra Supro Profit Truck Excel Launch
Mahindra Supro Profit Truck Excel

Mahindra Supro Profit Truck Excel सीरीज को महिंद्रा ने बाजार में पेश कर दिया है। कई खूबियों के साथ आए इस स्मॉल कॉमर्शियल वेहिकल से महिंद्रा का दावा है कि इससे अब ग्राहकों का प्रॉफिट और बढ़ेगा। इस गाड़ी को कंपनी ने डीजल व सीएनजी के साथ उतारा है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी में ये मील का पत्‍थर साबित हो सकती है। आपको बताते चलें कि 2015 में सुप्रो सीरीज को महिंद्रा ने सबसे पहले पेश किया था।

इसे भी पढ़ें-HERO MOTOCORP में लांच की 125cc सेगमेंट की धांसू बाइक HERO EXTREME R

Mahindra Supro Profit Truck Excel के डीजल वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 6 लाख 61 हजार रुपये जबकि सीएनजी डुओ की कीमत को 6 लाख 93 हजार रुपये रखा है। कई ईंधन विकल्प के साथ आया ये ट्रक मॉडर्न डिजाइन के साथ आज के जमाने के आधुनिक फीचर के साथ आया है।

Mahindra Supro Profit Truck Excel के लॉन्चिंग पर कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकंठ ने बताया कि हमारा ध्येय बढ़ते रहने का है। इसलिए सब टू टन सेगमेंट में ये ट्रक ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डुओ सीएजनी में ये गाड़ी 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हमें भरोसा है कि ये गाड़ी ग्राहकों की उस कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरेगी जहां वो बढ़िया कमाई करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-MAHINDRA XUV 400 का फेसलिफ्ट ले आई ‌महिंद्रा, पढ़ें कितनी इंप्रूव हुई रेंज |

The Supro Profit Truck Excel बढ़िया लोडिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इसके डीजल वेरिएंट में 900 किलो वजन उठाने की क्षमता है जबकि डुओ सीएनजी 750 किलो का वजन उठा सकती है। इसकी सेफ्टी को इनहांस करते हुए कंपनी ने इसमें एंटी रोल बार दिया है जो कि इसे बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करती है। इसका व्हील 2050 मिलीमीटर का है जबकि इसमें 5 स्पीड का ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी अपने डीजल इंजन से 23.6 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि डुओ सीएनजी एक किलो सीएनजी में 24.8 किलोमीटर तक जाती है।  

इसे भी देखेंः

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here