Mahindra Scorpio Classic को महिंद्रा ने बेहद आक्रामक कीमत पर लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट एस और एस 11 में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख 99 हजार रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख 49 हजार रुपये है। ये कीमत वही है जिस पर कंपनी ने स्कॉर्पियो एन को इंट्रोड्यूस किया था। हालांकि महिंद्रा ने इस गाड़ी को भी इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया है बाद में ये बढ़ जाएगी।
किया कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज
Mahindra Scorpio Classic से ठीक पहले
Mahindra & Mahindra ने इससे ठीक पहले नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च को लॉन्च किया था। इस गाड़ी ने बुकिंग शुरू होते ही नया कीर्तिमान स्थापित किया और महज 30 मिनट के अंदर एक लाख से ज्यादा बुकिंग इस गाड़ी को मिल गई। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को भारत में Z2, Z4, Z6 और Z8 जैसे ट्रिम लेवल के कुल 25 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। स्कॉर्पियो-एन 6-7 सीटर ऑप्शन में है। पर अब क्लासिक के आने के बाद माना जा रहा है कि बहुत से लोग स्कॉर्पियो एन की जगह इस पर शिफ्ट हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट
Mahindra Scorpio Classic इंजन व परफॉर्मेंस
New Scorpio Classic SUV में कंपनी के दूसरी पीढ़ी का 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन लगाया गया है जो कि 130 एचपी की शक्ति व 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है इसमें ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं है। कंपनी का दावा है कि स्कॉर्पियो क्लासिक की माइलेज पुराने मॉडल से 14 फीसदी ज्यादा रहेगी। आपको बता दें हमने इसका एक्सक्लूसिव माइलेज टेस्ट किया है जिसे आप यहां देख सकते हैं। इसमें कई मैकेनिकल बदलाव किए हैं, जिससे कि अब लोगों को हैंडलिंग और ड्राइविंग में कंफर्ट महसूस होगा। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट फिनिश, ब्लैक और बीज इंटीरियर थीम, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, एसी वेंट्स और डुअल एयरबैग्स समेत कई चीजें ऑफर की गई हैं।
Mahindra Scorpio Classic सीटिंग विकल्प
इस गाड़ी को 7, 9 व 6 सीटर विकल्प में पेश किया गया है। पर आपको बताते चलें कि इसके बेस वेरिएंट में आपको न के बराबर फीचर्स मिलेंगे। बेस वेरिएंट में कंपनी ने क्या-क्या ऑफर किया है जानने के लिए यहां क्लिक करें। सबसे मजेदार बात इस गाड़ी की कैप्टेन सीट वाला विकल्प है जो कि बेहद खूबसूरत व कंफर्टेबल है। नए प्लेटफॉर्म पर बनी इस गाड़ी का फ्रंट व रियर लुक चेंज किया गया है। अब इसके रियर में 2006 स्कॉर्पियो के जैसे खंबे जैसा टेललैंप लगाया गया है।
वीडयो यहां देखें
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।