Mahindra Scorpio 2022 Launch Date: Mahindra Scorpio की दीवानगी लोगों में कुछ इस हद तक है कि अभी भी जब स्कॉर्पियो की न्यू जनरेशन आने वाली है तब भी लोग पुरानी जनरेशन वाली स्कॉर्पियो को भरपूर प्यार देते हुए दिख रहे हैं और स्कॉर्पियो पुरानी वाली अभी भी उसी नंबर में बिक रही है जिस तरह से पहले बिका करती थी और इन नंबर्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे नई जनरेशन स्कॉर्पियो अभी सालों दूर है लॉन्च से लेकिन, हकीकत की बात यह है कि 2022 के पहले 6 महीने के अंदर ही Mahindra Scorpio 2022 को लांच कर दिया जाएगा और इस बात का ज्ञान होते हुए भी स्कॉर्पियो के फैन पुरानी वाली स्कॉर्पियो को खरीद रहे हैं और उसको अपना रहे हैं क्योंकि, स्कॉर्पियो हमेशा से एक बेमिसाल गाड़ी सावित हुई है और आपको Mahindra Scorpio में ठाट बाट के साथ पावर भी मिलती है।
Mahindra Scorpio 2022 Launch Date
Mahindra Scorpio 2022 लांच करने के लिए महिंद्रा पूरी तरीके से तैयार है और आपको बता दें कि Mahindra Scorpio अबकी बार कुछ अलग ढंग से लांच होने वाली है। अबकी बार इस गाड़ी को सिर्फ छोटे शहर के या गांव के लोग नहीं लेने वाले हैं क्योंकि पुरानी स्कॉर्पियो में देखा गया है कि गांव से या तो छोटे शहरों से लोग Mahindra Scorpio लेना ज़्यादा पसंद कर रहे थे, अबकी बार Mahindra Scorpio 2022 को कुछ इस तरह से पेश किया जा रहा है कि देश के युवा और बड़े शहर के लोग या फैमिली वाले भी Mahindra Scorpio लेने के लिए उत्सुक हो जायें जैसे कि महिंद्रा थार के लिए लोग हुए।
महिंद्रा के पास बहुत सारी अच्छी गाड़ियों का स्टॉक बना हुआ है सबसे पहला जिसमें है एक्सयूवी 300, सब कॉम्पैक्ट SUV के अंदर XUV 300 एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित होता है और सब कॉम्पैक्ट SUV के अंदर सबसे ज्यादा मजेदार गाड़ी चलाने में XUV 300 ही सावित होती है। Thar एक ऐसी गाड़ी है जिसके लिए लोग ऊपर से पैसे देने को भी तैयार हैं और इसकी वेटिंग आराम से 1 साल तक जा रही है और सोने पर सुहागा करते हुए XUV 700 आती है जिसकी वेटिंग पीरियड भी 1 साल से ऊपर जा चुकी है और डीजल वेरिएंट की तो वेटिंग पीरियड 2023 मई तक दी जा चुकी है। ऐसी दीवानगी देखते हुए महिंद्रा जरूर से अपनी स्कॉर्पियो 2022 को बहुत ही जल्द मार्केट में लांच करना चाहेगी ताकि मार्केट कैप्चर बहुत अच्छे से की जा सके।
Mahindra Scorpio 2022 will be a success
आइए आपको बताते हैं कि क्यों स्कॉर्पियो 2022 एक सफलता साबित होने वाली है दोबारा महिंद्रा के लिए:-
1) स्कॉर्पियो 2022 के अंदर आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसा कि XUV 700 में देखने को मिलते हैं लेकिन, कुछ ज्यादा ही अधिकतम आधुनिक फीचर्स जैसे ADAS काट दिया जाएगा ताकि इसकी प्राइस 20 लाख के आसपास रखी जा सके। तो प्राइस को ध्यान में रखते हुए स्कॉर्पियो 2022 में जो फीचर्स दिए जाएंगे उस तरह के फीचर्स पूरे कंपटीशन में देखने को नहीं मिलने वाले हैं।
2) स्कॉर्पियो के कंपटीशन में कोई भी गाड़ी खास खड़ी नहीं नजर आती है। अगर बात की जाए पुराने टाइम में 2010 से 2015 के बीच की तो स्कॉर्पियो का कड़ा कंपटीशन Safari से हुआ करता था लेकिन अब Safari प्रीमियम SUV बन चुकी है और उसका कंपटीशन अब सीधे एक्सयूवी 700 से होता है तो अब स्कॉर्पियो के कंपटीशन में कोई खास गाड़ी खड़ी नजर नहीं आती है और अगर इस प्राइस में भी देखा जाए तो Creta/Seltos जैसी गाड़ियां आती हैं जो Scorpio के टक्कर की नहीं हैं। Scorpio के टक्कर में सिर्फ महिंद्रा थार नजर आती है और वह भी एक अलग ही सेगमेंट की कार है, इसी वजह से Scorpio को कामियाबी मिलना काफी आसान दीखता है।
इसे भी पढ़ें :- Kia Carens vs XUV 700 vs Safari
3) Scorpio को भारतीय बाजार में लांच हुए दशकों से भी ऊपर होने वाले हैं और इसी वजह से Scorpio का नाम काफी प्रचलित हो गया है। Scorpio का नाम एक ब्रांड बन चूका है और इस वजह से भी इस गाड़ी को भरपूर मात्रा में लोगों का प्यार मिलने वाला है।
4) ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अक्सर कहा जाता है कि अगर आप अपनी नई लांच होने वाली गाड़ियों में कुछ नया नहीं करते हैं तो गाड़ी के सफलता पाने के आसार काफी कम हो जाते हैं लेकिन इस मामले में महिंद्रा सबसे आगे रहती है और हर नई जनरेशन और फेस लिफ्ट के साथ महिंद्रा हमेशा अपनी गाड़ियों में कुछ ना कुछ नई चीज देने की कोशिश में लगी रहती है।
यह है कुछ कारण जिस वजह से उम्मीद की जा सकती है कि स्कॉर्पियो 2022 एक शानदार गाड़ी साबित होने वाली है और उम्मीद की जा सकती है कि 2022 के पहले 6 महीने के अंदर स्कॉर्पियो की नई जनरेशन को लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :- Tiago CNG Launch in January 2022 | इको फ्रेंडली और किफायती !
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।