MAHINDRA SCORPIO ने युवाओं के दिलो में घर कर लिया है, भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की गाडी खरीदने का मन बनाते ही सबसे पहला खयाल MAHINDRA की SCORPIO का ही आता है और इस एसयूवी के आगे CRETA, SELTOS, GRAND VITARA, XUV 700 जैसी गाड़ियां फेल हो गयी है |
MAHINDRA & MAHINDRA की टॉप सेलिंग एसयूवी SCORPIO देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। बीते जनवरी की सेल्स रिपोर्ट देखें तो मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में नंबर 1 पर रही और इसे 14,293 ग्राहकों ने खरीदा, आपको जानकर हैरानी होगी कि जनवरी 2023 में SCORPIO सीरीज के महज 8715 ग्राहक थे, ऐसे में इसकी बिक्री में सालाना रूप से 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
भारत में 10 लाख से महंगी एसयूवी खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में MAHINDRA SCORPIO का दबदबा हो गया है। लंबे समय से इस सेगमेंट पर कब्जा करने वाली हुंडई CRETA तीसरे नंबर पर आ गई है और मारुति सुजुकी ने अपनी GRAND VITARA के रूप में लोगों को ऐसा विकल्प दे दिया है कि SCORPIO के बाद लोग मारुति GRAND VITARA ही खरीदना पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- KIA SELTOS ने बनाया रिकॉर्ड, 6-महीने में एक लाख बुकिंग ! जाने क्या है खासियत
फीचर्स
SCORPIO में 8-इंच का इंफोटेनमेन्ट सिस्टम मिलता है वायर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, C-टाइप और USB चार्जिंग पोर्ट, लेदरेट पावर स्टेयरिंग गियर शिफ्ट पड़ले के साथ, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, 2-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है |
सेफ्टी फीचर्स
SCORPIO में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो, इस गाडी में 6-एयरबैग्स दिए गए है, 5-स्टार्स सेफ्टी रेटिंग इन ग्लोबल NCAP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, ब्रेक डिस्क वीपिंग, हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ड्राइवर ड्रोसिनेस्स डिटेक्शन, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक, E-कॉल, SOS-स्विच जैसे तमान सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |
डायमेंशन
SCORPIO की लम्बाई 4662 mm है, चौड़ाई 1917 mm है और ऊंचाई 1857 mm है | इस गाडी में 2750 mm का व्हीलबेस मिलता है और 209 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसके बूट में 460 लीटर की जगह मिलती है |
इंजन
MAHINDRA की इस दमदार एसयूवी SCORPIO में 2 इंजन विकल्प मिलते है – 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन एम-स्टालिन इंजन मिलता है जो की 204 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और दूसरा 2.2 लीटर का एम-हॉक इंजन मिलता है जो की 175 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इन दोनों इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है |
इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI FRONX हाइब्रिड जल्द होगी लांच, देगी 35 KMPL का माइलेज !
SCORPIO का मुकाबला
MAHINDRA SCORPIO का मुकाबला TATA HARRIER, JEEP COMPASS, MG HECTOR, BOLERO, SAFARI और XUV 700 जैसी गाड़ियों से होगा |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।