महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी हाल ही में लॉन्च मशहूर गाड़ी मराजो में 8 सीट का विकल्प पेश किया है। ये ऑप्शन कंपनी ने एम8 टॉप वेरिएंट में दिया है। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के सेल्स व मार्केटिंग प्रमुख, ऑटोमोटिव डिवीजन वीजय नाकरा ने बताया कि,”हमारी से गाड़ी खरीदारों को बेहद पसंद आ रही है। इसकी वजह है इसका अनोखा डिजाइन जिसमें उन्हें बढ़िया हैंडलिंग व स्टेबिलिटी मिल रही है। हमें पूरा भरोसा है कि एम8 वेरिएंट मराजो अपने 8 सीट विकल्प के साथ लोगों की ख्वाहिशों को पूरा करेगी। ”
एम8 वेरिएंट में कंपनी 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को कैपसेंस और हैप्टिक्स टेक्नोलॉजी के साथ दिया है जिसमें आपको एंड्रायड ऑटो, एपल कार प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 17 इंच एलॉय व्हील्स, डेटाइम रनिंग लैंप, फॉक्स लेदर सीटें और विंडो माउंटेड सनशेड दूसरी पंक्ति के पैसेंजर के लिए दिया गया है। इसकी कीमत 7 सीटर एम8 से 8000 रुपये अधिक है।