Mahindra भारत की देशी कार निर्माता कंपनी है और Mahindra कंपनी आने वाले सालों में नई EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कार खरीदने की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है। हालांकि, Tata Motors का भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर पूरी तरह से दबदबा है।
भारत में बिकने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों में से 75 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी Tata Motors की है। इनमें Tata Nexon EV, Tiago EV, Tigor EV और Punch EV खूब पॉपुलर हैं। अब एक और देसी कार निर्माता कंपनी Mahindra आने वाले सालों में नई EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV XUV 700 होगी जिसकी बिक्री XUV.e8 के नाम से होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra Scorpio-N खरीदने का तगड़ा मौका, मिलेगा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट !
डिज़ाइन
Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की ज्यादातर बॉडी पैनलिंग मौजूदा ICE इंजन बेस्ड XUV 700 जैसा ही होगा। अपकमिंग SUV XUV.e8 का फ्रंट फेसिया काफी अलग होगा। इसमें पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार भी शामिल है। इसके अलावा अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टी और एयरोडायनेमिक अलॉय व्हील का एक नया सेट होगा। Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में कुछ डिफरेंट कलर ऑप्शन भी मिल सकता है।
डायमेंशन
Mahindra की अपकमिंग XUV.e8 के डायमेंशन की बात करें तो इस गाडी की लम्बाई 4740 mm, चौड़ाई 1900 mm और ऊंचाई 1760 mm होगी। इस गाडी का व्हीलबेस 2762 mm मिलेगा ।
इसे भी पढ़ें – Kia की ये SUV हो गई टैक्स फ्री, कीमत रह गई 10 लाख से भी कम ! ग्राहकों को मिल रहा लाख का फायदा
बैटरी रेंज
दूसरी ओर XUV.e8 में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स आने की उम्मीद है। इसके अलावा, अपकमिंग कार के इंटीरियर में बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के साथ फ्रंट और रियर में वेन्टीलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम,
ADAS टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की एक सीरीज शामिल होगी। अपकमिंग कार में 60 से 80 kWh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जो सिंगल चार्ज पर 400 से 450 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इस कार में AC और DC फास्ट चार्जिंग आप्शन उपलब्ध होंगे।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।