Mahindra Bolero Neo Plus पेश है नए अवतार में 9-सीटर विकल्प के साथ
Mahindra Bolero Neo Plus पेश है नए अवतार में 9-सीटर विकल्प के साथ

Mahindra भारतीय बाजार की दिग्गज कार निर्माता है और कंपनी ने नई Bolero Neo+ लॉन्च किया है। नई बोलेरो नियो प्लस को 9-सीटर विकल्प के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Bolero घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारों में से एक हैं।

ऐसे में Mahindra ने नई Bolero Neo+ को नए फीचर्स, पावर और 9-सीटर विकल्प के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट P4 और P10 में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपए एक्स-शोरुम है।

डिज़ाइन

Bolero Neo+ design pattern
Bolero Neo+ design pattern

Mahindra Bolero Neo+ के डिजाइन की बात करें तो इसमें अपडेटेड X-साइज बंपर और क्रोम इंसर्ट फ्रंट ग्रिल के साथ हेडलैम्प्स और फॉग लैंप्स देखने को मिलता है। इसके अलावा X-साइज का स्पेयर व्हील कवर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा Mahindra Bolero Neo+ में ORVMs, फ्रंट और रियर पावर विंडो और पर्याप्त बूट स्पेस मिलते हैं। जहां तक सीटिंग कैपिसिटी की बात है तो इसमें (2-3-4) पैटर्न में सीटें लगाईं गई है।

इसे भी पढ़ें – Dzire और Tigor को चुनौती देने Honda ला रही है Amaze का नया वर्जन ! 2024 के अंत तक होगी लांच

अपडेट फीचर्स

Bolero Neo+ Features
Bolero Neo+ Features

Mahindra Bolero Neo+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है। इसमें आपको ब्लूटूथ, USB और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 22.8 cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कुलिंग को बेहतर बनाने के लिए AC वेंट्स को भी अपडेट किया गया है। वहीं पैसेंजर सेफ्टी के नई Mahindra Bolero Neo+ में डुअल एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट, इंजन इमोबिलाइजर और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

Mahindra Bolero Neo+ के इंजन की बात है इस SUV के दोनों वेरिएंट में डीजल इंजन मिलता है। इसमें 2.2 लीटर mHAWK डीजल इंजन दिया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा बोलेरो नियो प्लस में माइलेज को बेहतर बनाने के लिए माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। नया Mahindra Bolero Neo+ फूल फैमिली के साथ ट्रैवल करने के लिए काफी अच्छा विकल्प है।

क्या बोले कंपनी के CEO

नई Mahindra Bolero Neo+ के लॉन्च के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के CEO, नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, “बोलेरो भारतीय ग्राहकों के बीच मजबूती और भरोसे की पहचान है।” बोलेरो लगातार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम रहा है। ऐसे में हम Bolero Neo+ के लॉन्च के साथ डुरेबिलिटी, एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर कम्फर्ट के साथ लोगों को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

मुकाबला

Mahindra की Bolero Neo+ का मुकाबला तो नहीं बनता है किसी भी गाडी से क्यूंकि कंपनी ने इसमें 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन विकल्प ऑफर किया है लेकिन अगर देखे तो ये गाडी Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki XL6, Toyota Rumion, Mahindra Scorpio Classic जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here