Mahindra BE 05 फिर से टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, दिखाई दिया ग्लास रूफ
Mahindra BE 05 फिर से टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, दिखाई दिया ग्लास रूफ

Mahindra BE 05 इलेक्ट्रिक SUV फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार इसमें ग्लास रूफ देखने को मिला है इसी के साथ ही इसके हेडलाइट्स की भी जानकारी मिली है। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान इसके साइड प्रोफाइल, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बारे में पता चला था। आइए जानते हैं कि क्या कुछ खास मिलने वाला है Mahindra BE.05 में।

be 05 front profile
be 05 front profile

एक बार फिर से Mahindra BE 05 इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार इस SUV की कई डिटेल्स सामने आए हैं, जिसमें इसके ऊपर का हिस्सा भी शामिल है। कहा जा रहा है कि लॉन्च के समय यह शायद इस सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी होगी। चलिए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान इसके कौन से फीचर्स सामने आए हैं और यह कितनी खास होने वाली है।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield Classic 350 नए अवतार में हुई लांच, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स ! कीमत 1.99 लाख से शुरू

डिज़ाइन

be 05 side view
be 05 side view

टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी Mahindra BE 05 में ग्लास रूफ देखने के लिए मिला है। इसके साथ ही इसमें घुमावदार बोनट, हैवी रेक्ड विंडशील्ड और कूपे डिज़ाइन जैसी ढलान वाली छत और इसके लिहाज़ से Mahindra BE.05 की एयरोडायनामिक क्वालिटी देखने के लिए मिले है। इसका ग्लास रूफ बहुत बड़ा है और छत की पूरी लंबाई और चौड़ाई को कवर करती है। इसमें हर जगह पर शार्प पैनलिंग और आकर्षक लाइटिंग सेटअप प्रीमियम आफ्टरमार्केट अपग्रेड देखने के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं यह C-आकार के LED DRLs बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट के साथ आ रहे हैं।

be 05 roof
be 05 roof

Mahindra BE 05 के साइड प्रोफ़ाइल की बात करें तो इसमें बड़े एयरो व्हील, लो प्रोफाइल टायर और फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स देखने के लिए है। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल और ऑल-फोर-डिस्क ब्रेक दिखाई दिए हैं। गाड़ी का चार्जिंग सॉकेट रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर दिया गया है। इसका रियर डिज़ाइन काफी स्पोर्टी है। इसका टेल गेट और रेस-स्टाइल ट्विन स्पॉइलर की काफी स्पोर्टियर अंदाज़ में दिया गया हैं।

फीचर्स

 be 05 interior feature
be 05 interior feature

Mahindra BE 05 में प्रीमियम इंटीरियर देखने के लिए मिलेगा, जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी से एक्सेप्टेड होता है। इसके पहले टेस्टिंग के दौरान दिखाई देने पर BE के लोगो के साथ एक हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील का खुलासा हुआ था। इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल टच स्क्रीन होगी। इसकी तुलना XUV.e8 में तीन स्क्रीन होंगी। तीसरी स्क्रीन ड्राइवर के बगल वाले सीट के लिए होगा । इसके सेफ्टी फीचर्स में ADAS भी देखने को मिलेगा।

बैटरी पैक & रेंज

Mahindra BE 05 की रेंज की बात करें तो इसमें 60-kWh बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है और यह करीब 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। वहीं, इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन मिलने की संभावना है।

be 05 Rear
be 05 Rear

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv ICE इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू !

कीमत

Mahindra BE 05 इलेक्ट्रिक SUV के कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रूपये तक होने वाली है।

मुकाबला

Mahindra BE 05 एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला Hyundai की आने वाली Creta EV और Tata Motors की आने वाली Harrier EV से देखने को मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here