कोरोना वायरस के भयंकर महामारी से गुजर रही पूरी दुनिया में तबाही दिख रही है और इसका व्यापक असर भारत पर बहुत ज्यादा पड़ा है। जहां अप्रैल माह में ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत बेहद खराब रही तो वहीं ट्रैक्टर बिक्री ने महिंद्रा को कुछ हद तक खुश होने का मौका दिया है। बीते अप्रैल माह में महिंद्रा ने 4716 ट्रैक्टर बेचे हैं। लेकिन अगर आप इसकी तुलना बीते साल यानी कि अप्रैल 2019 से करेंगे तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है और मौजूदा परिदृष्य को देखते हुए ये स्वाभाविक था। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि उसके फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने अप्रैल में कुल 4,772 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री हुई है।
कंपनी ने अप्रैल में कुल बिके 4,772 यूनिट ट्रैक्टर में से 4,716 ट्रैक्टरों को घरेलू बाजार में बेचा है जबकि 56 यूनिट ट्रैक्टर का निर्यात किया गया है। 2019 अप्रैल में कंपनी के ट्रैक्टर्स की कुल बिक्री 28,552 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार अप्रैल की में 83.3 पर्सेंट की गिरावट दिखी। सिर्फ घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें, तो अप्रैल 2019 में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 27,495 ट्रैक्टर बेचे थे, जो इस साल की बिक्री के मुकाबले 82.8 पर्सेंट ज्यादा है। इस साल अप्रैल में महिंद्रा के टैक्टर के एक्सपोर्ट में 94.7 पर्सेंट की गिरावट हुई है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 1,057 ट्रैक्टर बाहर भेजे थे।