Mahindra की 5-डोर Thar की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद ये SUV Maruti Suzuki Jimny को टक्कर देगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
Mahindra पिछले दो साल से ज्यादा समय से Thar के 5-डोर वाले वेरिएंट पर काम कर रही है। अब जाके Mahindra आखिरकार 15 अगस्त को इस SUV से पर्दा उठाएगी । कंपनी 5-डोर Thar के साथ ही XUV 700 के 3-डोर वेरिएंट को भी स्वतंत्रता दिवस के आसपास ही अनवील किया गया था। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
5-डोर वाले वेरिएंट के लिए Mahindra ने व्हीलबेस को बढ़ा दिया है, जिससे कंपनी को रियर डोर का एक सेट जोड़ने में मदद मिली है। इससे SUV की व्यवहारिकता बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि इससे पीछे बैठने वालों को एंट्री और एक्जिट करने में परेशानी नहीं होगी । इसके अलावा SUV को 3-डोर वाला लुक प्रदान करने के लिए डोर के हैंडल को C-पिलर्स पर रखा गया है।
इसे भी पढ़ें- Kia Motors Seltos के 2 नए वेरिएंट जल्द करेगी लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां और कितनी होगी कीमत !
डिज़ाइन
पिछले स्पाई शॉट्स से पता चला है कि Thar 5-डोर का डिजाइन अपडेट किया जाएगा। हेडलाइट्स का एक नया सेट होगा, जो अब एलईडी यूनिट्स होंगी और साथ ही डे नाईट-टाइम रनिंग लैंप भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें नई ग्रिल और एलईडी टेल लैंप का नया सेट भी होगा। Mahindra 5-डोर वाली Thar को मेटल टॉप के साथ पेश करेगा, जो कि फिक्स्ड है। 3-डोर Thar को कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप और फिक्स्ड हार्ड टॉप के साथ पेश किया गया है। किनारों पर अलॉय व्हील का नया सेट होगा।
फीचर्स
पिछले स्पाई शॉट्स से अपकमिंग 5-डोर Thar की कुछ खासियत का पता चला है। ये SUV एक नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो XUV 400 प्रो में कंपनी से देना शुरू हुआ था। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा। इसमें स्टीयरिंग व्हील भी नया होगा और इसे Scorpio-N के साथ शेयर किया जाएगा।
इंजन
पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो Mahindra Thar 5-डोर पेट्रोल के साथ-साथ डीजल पावरट्रेन में भी आएगी। पेट्रोल यूनिट के लिए इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जबकि डीजल इंजन के लिए 2.2-लीटर यूनिट है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। उम्मीद है कि कंपनी इसमें रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन पेश करेगी।
इसे भी पढ़ें- Mahindra XUV.e9 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, 450 KM तक की रेंज के साथ जल्द दिखेगी सड़कों पर !
मुकाबला
Mahindra 5 डोर Thar एक 4X4 ऑफरोडर SUV है और इसका सीधा मुकाबला इसी सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Jimny से होगा |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।