MAHINDRA ने अपनी एसयूवी रेंज की गाड़ियों की 57 हज़ार तक कीमत बढाने का फैसला लिया है, कंपनी ने किस वेरिएंट पर कितनी कीमत बढ़ाने का एलान किया है आइये जानते है | Mahindra ने नए साल के आने पर अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ने वाली सबसे पहली कार निर्माता कंपनी बानी| इस साल के अगले महीने से और सारी कार निर्माता कम्पनिया भी अपने गाड़ियों की कीमत बढ़ाएंगे |
कार निर्माता कंपनियों पर लगने वाले टैक्सेस और गाड़ियों पर लगने वाली अतिरिक्त लागत और कमोडिटी की बढ़ती कीमत को देखते हुए कार निर्माता कंपनी ने खर्चो का एक हिस्सा ग्राहकों की जेब से लेने के लिए गाड़ियों के दामों को बढ़ाया जाता है | Mahindra ने अपनी तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों के कुछ ख़ास वेरिएंट की कीमत बढ़ाई है और वो मॉडल है XUV 700 के कुछ वेरिएंट, THAR के कुछ वेरिएंट और Scorpio-N के कुछ वैरिएंट्स| Mahindra की फ्लैगशिप एसयूवी Scorpio-N, XUV 700, THAR की कीमत इसी हफ्ते 57 हज़ार तक बढ़ जाएगी |
इसे भी पढ़ें-KIA SELTOS डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन हुआ लांच कीमत 12 लाख !
MAHINDRA XUV 700
Mahindra & Mahindra की ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से सबसे ज्यादा कीमत XUV 700 एसयूवी पर बढ़ाई जाएगी |7-सीट कॉन्फ़िगरेशन और मैन्युअल गियरबॉक्स वाले AX7 L पेट्रोल वेरिएंट पर 57 हज़ार रूपये बढ़ाये गए है और डीजल में वही वेरिएंट जो मैन्युअल ट्रांसमिशन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलता है उस पर कंपनी ने 53 हज़ार रूपये बढ़ाये है | इसी के साथ ख़ास बात ये है की हाल ही में XUV 700 में आये अपडेट के बाद इस एसयूवी के 8 वेरिएंट के दामों को कम किया गया है | इस एसयूवी के शुरूआती चार पेट्रोल वेरिएंट में 15 हज़ार रूपये काम किये गए है | इसी के साथ ही 5-सीटर आटोमेटिक गियरबॉक्स में आने वाली AX5 डीजल वेरिएंट में सबसे ज्यादा कीमत 21 हज़ार रूपये घटाई गयी है और कुल 7 वेरिएंट ऐसे है जिनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है | XUV 700 के फेसलिफ्ट आने के बाद इस गाडी की शुरूआती वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हज़ार रखी गयी है और इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट की कीमत 26 लाख 99 हज़ार रूपये रखी गयी है |
इसे भी पढ़ें-Rolls Royce ने इलेक्ट्रिक कार Spectre को भारत में किया लांच, कीमत 7.5 करोड़
MAHINDRA Scorpio-N और Scorpio Classic
Mahindra & Mahindra की ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से Scorpio-N और Scorpio Classic पर कंपनी ने 40 हज़ार रूपये तक बढ़ाये है | आल-व्हील-ड्राइव(AWD) और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ Z8 L के 7-सीटर विकल्प वाले वेरिएंट की कीमत 23 लाख 08 हज़ार रूपये एक्स-शोरूम है और इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है | पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन में Z8L के 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 40 हज़ार तक बढ़ाई गयी है | इसी के साथ Scorpio-N के एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 34 हज़ार रूपये तक बढ़ाई गयी है, वही एंट्री लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 24 हज़ार रूपये तक बढ़ाई गयी है | Scorpio-N एसयूवी की शुरूआती वेरिएंट की कीमत 13 लाख 60 हज़ार रूपये (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट की कीमत 23 लाख 54 हज़ार तक जाती है |
इसे भी पढ़ें-Mahindra Supro Profit Truck Excel शानदार कीमत पर लॉन्च, देखें खूबियां
MAHINDRA Thar
Mahindra & Mahindra की ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से Thar की कीमत कंपनी ने 35 हज़ार रूपये तक बढ़ाई है | Thar के AX(O) के डीजल वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 35 हज़ार तक बढ़ाई है | इसके अलावा आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ टॉप-एन्ड पेट्रोल LX वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 34 हज़ार रूपये तक बढ़ाई है | Thar एसयूवी की शुरूआती कीमत 11 लाख 25 हज़ार रूपये (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट की कीमत 17 लाख 20 तक जाती है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।