Mahindra
Mahindra Bolero

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (PMV) बोलेरो को जल्द ही BS6 कम्प्लायंट में उतारने की तैयारी में है. कंपनी इस SUV के अपडेटेड मॉडल के तीन वेरियंट्स को लॉन्च कर सकती है. इनमें B4, B6 और B6(O) वेरियंट्स शामिल है. सूत्रों के मुताबिक नई कार की कीमतों में 50,000-80,000 रुपए तक इजाफा हो सकता है. फिलहाल कार के BS4 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.61 लाख से 8.99 लाख रुपये है. बताया जा रहा है नई कार में नए इंजन के साथ नया लुक और नया इंटीरियर भी शामिल हो सकता है.

नई बोलेरो में क्या नया?
कंपनी फिलहाल महिंद्रा बोलेरो की टेस्टिंग कर रही है, इस दौरान कई बार नई बोलेरो को स्पॉट किया गया. सामने आई तस्वीरों में कार में कॉस्मेटिक बदलाव का पता चलता है. इसमें कंपनी ने बिल्कुल नए डिजाइन का फ्रंच ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर और नए हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर दिए गए हैं. कंपनी ने इसके फ्रंट में नए क्रैश टेस्ट मानकों के मुताबिक कई बदलाव किए हैं जो कार को स्ट्रॉन्ग और सेफ बनाती है.

इंटीरियर होगा फ्रेश?
फिलहाल कार की बाहरी तस्वीरें ही सामने आई है इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आ सकी है. हालांकि बताया जा रहा है कि कार के स्टीयरिंग के डिजाइन में बदलाव होगा और डैशबोर्ड को भी प्रीमियम लुक दिया जा सकता है.

सेफ्टी ऑप्शन में क्या?
सुरक्षित सफर के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्स दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस एमयूवी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.

20 साल से भारत में लोकप्रिय
कंपनी ने बोलेरो को साल 2000 में लॉन्च किया गया था. तब से ही ये कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार हो गयी है.  इस एमपीवी में 2,523cc का डीजल इंजन है, जो 62 bhp का पावर और 195 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं महिंद्रा पावर प्लस में 1,493cc का डीजल इंजन है, जो 70 bhp का पावर और 195 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here