जिस खबर का महिंद्रा से पूरा देश इंतजार कर रहा था आखिरकार वह तारीख सामने आ गई है। महिंद्रा मराजो की लॉन्चिंग 3 सितंबर को महिंद्रा कर रही है। बहुत लंबे समय तक यह गाड़ी अपने कोड नेम यू321 के रूप में मशहूर थी। मराजो शब्द बास्क भाषा से है जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है शार्क। इस गाड़ी की डिजाइन में शार्क का चित्रण बखूबी आप देख पाएंगे। महिंद्रा ने बारी से इसके कई फीचर्स के टीचर को लॉन्च किया था। अपनी इस गाड़ी के जरिए महिंद्रा इनोवा क्रिस्टा और हेक्सा को सीधे तौर पर चुनौती देगी।
इसकी बेंच 40:20:40 के अनुपात में स्पिलिट होती है। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि तीनों पंक्ति की सीटें खुली रहने पर भी बूट में कोई गुंजाइश सामान के लिए बचेगी। इसकी दूसरी पंक्ति में आप आराम से बैठ सकते हैं क्योंकि इसके बीच सपाट फर्श आपको मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें आपको 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद क्लाइमेट कंट्रोल के साथ तीनों पंक्ति में एसी वेंट मिल सकता है। दीवाली के आसपास कंपनी इसे लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।