LEXUS LM 350h धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच कीमत 2 करोड़
LEXUS LM 350h धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच कीमत 2 करोड़

LEXUS ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई अल्ट्रा-लक्जरी MPV LM350h को लॉन्च कर दिया है, इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपये के बीच है और कंपनी ने LM 350h के लिए भारत में बुकिंग पहले से ही शुरू कर चुकी है |

LEXUS दुनिया की लोकप्रिय कार कंपनियों में से एक है और ये कंपनी भारत में भी कुछ कार मॉडल बेच रही है, जहां तक देश के बाजार की बात है तो इस कंपनी की कारें लोगों को थोड़ी महंगी लगती हैं, हालांकि लग्जरी कारों के शौकीन लोगों के लिए LEXUS की कारें एक बेहतरीन विकल्प है, नई LM 350h MPV को काफी शानदार फीचर्स और लग्जरी कम्फर्ट के साथ डिजाइन किया गया है। आइए इस कार के बारे में डिटेल में बताते हैं

खासियत

कंपनी की नई पीढ़ी की LM 350H को भारत में 2 करोड़ रुपये से लेकर 2.5 करोड़ की कीमत पर बेचा जाएग, दुनिया भर के कई विदेशी बाजारों में लोकप्रियता हासिल कर चुकी यह लग्जरी MPV भारत में 4-सीट और 7-सीट में उपलब्ध होगी, इस गाडी की अधिकतम तफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इस कार से 0 टू 100 तक की तफ्तार पकड़ने में महज 8.7 सेकंड का वक़्त लगता है |

इसे भी पढ़ें- TOYOTA की नई माइक्रो एसयूवी TAISOR, 3 अप्रैल को होगी लॉन्च ! TATA PUNCH के लिए बड़ी चुनौती

टीवी, फ्रिज और बहुत कुछ

इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है, कंपनी ने यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है इसी लिए इस कार में छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, छाता रखने के लिए अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, किताब पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं |

फीचर्स

LEXUS LM 350h में फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 इंच की अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन, इन्फ्रारेड सेंसर के साथ AC, पावर सीट लंबी स्लाइड रेल, टिल्ट-अप सीट, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट के साथ चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ इस गाडी के अंदर बैठने के बाद यह थिएटर की तरह नजर आती है, इसके अलावा कार में आर्मरेस्ट और ओटोमन हीटर, अलग फ्रंट और रियर ऑडियो आउटपुट सिस्टम, पूरे इंटीरियर में क्लाइमेंट कंट्रोल, सॉफ्ट-ऑपरेटिंग दरवाजे, पावर स्लाइडिंग दरवाजे के लिए सी-सॉ हैंडल स्विच दिए गए हैं साथ ही आसान ड्राइविंग के लिए विजुअल ब्रेकिंग कंट्रोल दिया गया है।

डिज़ाइन पैटर्न

LEXUS LM 350h की डिजाइन की बात करें तो इस कार में दिया गया फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप सेटअप का अंदाज़ अलॉय व्हील और विंडो फ्रेम के साथ काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है, कार के फ्रंट में स्लीक ट्रिपल-बीम एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं, कंपनी के अनुसार इन हेडलाइट्स के नीचे दिया गया ग्रिल एरिया न केवल इंजन को एयर कुलिंग देने में मदद करता है बल्कि ड्राइविंग अनुभव को भी बेहतर बनाता है।

इंजन और हाइब्रिड सिस्टम

LM350h LEXUS की हाइब्रिड कार है और इस कार में 2.5 लीटर का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसे निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और यह इंजन जो 250 hp की शक्ति और 239 Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 184 किलोवाट तक पावर जेनरेट करता है, पावरट्रेन सिस्टम में LEXUS का ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी शामिल है जिसे ई-फोर टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

सेफ्टी फीचर्स

इस कार में एक डिजिटल IRVMs, पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है, इसके अलावा प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और एडवांस ड्राइवर रिस्पांस सिस्टम सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए है | इसके अलावा यह कार रिमोट फ़ंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क और ट्रैफिक जाम सपोर्ट के साथ आती है |

इसे भी पढ़ें- TOYOTA कर रही 4 नई SUVs को लाने की तैयारी ! जानें कब तक होंगी लॉन्‍च

डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लम्बाई 5130 mm, चौड़ाई 1890 mm और ऊंचाई 1945 mm है, इस गाडी में 3000 mm का बड़ा व्हीलबेस, 156 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, इस गाडी का वजह 2305 किलोग्राम का है |

मुकाबला

LEXUS LM 350h एक प्रीमियम MPV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला BMW i7, TOYOTA VELLFIRE, LEXUS LC 500h, LAND ROVER RANGE ROVER SPORT, PORSCHE TAYCAN, BMW M8, PORSCHE TAYCAN CROSS TURISMO जैसी गाड़ियों के साथ होता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here