मारुति सुजुकी अब पूरी तरह से अपनी नई पीढ़ी की अर्टिगा को 21 नवंबर को लॉन्च करने को तैयार है। इसके पहले डीलर्स ने इस कार की बुकिंग भी लेनी स्वीकार कर दी है। आप भी इस गाड़ी की बुकिंग महज 11 हजार रुपये देकर कर सकते हैं। नई अर्टिगा में कंपनी का विश्वसनीय 1.3 लीटर वाजा डीजल इंजन लगा है जो कि 90 एचपी की शक्ति व 200 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। हालांकि अब ‌ अर्टिगा में भी मारुति का नया 1.5 लीटर पेट्रोल अपनी जगह बना चुका है जिसे हाल ही में कंपनी ने सियाज में पेश किया था। यह इंजन 105 एचपी की शक्ति व 138 एनएम का टॉर्क देती है। ये दोनों ही इंजन कंपनी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक इसके पेट्रोल वेरिएंट में दिया गया है।

मारुति की ये एमपीवी 10 वेरिएंट में बाजार में आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि आपको नई अर्टिगा में क्या मिलने जा रहा है।

मारुति सुजुकी एलएक्सआई, एलडीआई

ड्यूल एयरबैग
एबीएस विद एबीडी
आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक
रियर पार्किंग सेंसर्स
सेंट्रल लॉकिंग
प्रोजेक्टर हेडलैंप
एलईडी टेललैंप
60ः40 ‌स्‍प्‍लिट फोल्डिंग सेकंड रो सीटें
50ः50 ‌स्‍प्‍लिट फोल्डिंग थर्ड रो सीटें
टेकोमीटर
मैनुअल एयर कंडीशनिंग
12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट सामने
पावर विंडो विद ड्राइवर साइड ऑटो डाउन फंक्‍शन
टिल्ट अडजस्टमेंट स्टीयरिंग व्हील
14 इंच स्टील रिम

मारुति सुजुकी ‌अर्टिगा वीएक्सआई, वीएक्सआई एटी, वीडीआई

ईएसपी(ऑटोमेटिक में)
हिल होल्ड फंक्‍शन (ऑटोमेटिक में)
चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम विद यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटुथ कनेक्टीविटी
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल्स
व्हील कैप्स फॉर 15 इंच स्टील व्हील्स
टर्न इंडीकेटर्स इन विंग मिरर्स
बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स
सेकंड रो सेंटर आर्म रेस्ट
रियर एसी वेंट
रिमोट कीलेस एंट्री
12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट इन फर्स्ट और सेकंड रो
डे/नाइट चार्जिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर
इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्टेबल एंड फोल्डिंग विंग मिरर्स

मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एटी, जेडडीआई
फ्रंट सीटबेल्ट हाइट अडजस्ट
फ्रंट फॉग लैंप
15 इंच एलॉय व्हील
हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर की सीट
फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट विद स्टोरेज स्पेस
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
रियर डिफॉगर, वाश और वाइपर
12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट तीनो पंक्तियों में (दो सामने)
दो ट्वीटर्स

मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस, जेडडीआई प्लस

स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एपर कार प्ले, एंड्रायड ऑटो और नेवीगेशन
रियर पार्किंग कैमरा
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

नोटः- मारुति सुजुकी स्विफ्ट, इग्निस और डिजायर की ही तरह अर्टिगा के भी टॉप वेरिएंट में आपको एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और डायमंड कट व्हील्स नहीं मिलेंगे। इसकी कीमत का खुलासा 21 नवंबर को होगी जब आधिकारिक तौर पर इस गाड़ी को पेश किया जाएगा। इस गाड़ी को मारुति अपनी अरेना शोरूम में बेचेगी न की नेक्सा पर। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा मराजो और रेनो लॉजी से होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here