महिंद्रा ने अपनी मराजो एमपीवी को 3 सितंबर को लॉन्च किया था लेकिन इसमें सिर्फ इंजन व एक गियरबॉक्स का ही विकल्प दिया गया। चार वेरिएंट में उपलब्ध ये कार दो तरह की सीटिंग कंफीगेरेशन में बाजार में बेची जाएगी। लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन व एएमटी गियरबॉक्स को कंपनी 2020 तक कंपनी तब पेश करेगी जब बीएस 6 भारत में आ जाएगा।
लेकिन आपको ये बात हम बताते चलें कि महिंद्रा ने मैग्नेजी मारेली के साथ मिलकर मराजो के एएमटी पर काम शुरू कर दिया है। इस गाड़ी में कंपनी 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को लगाएगी। ये ऑटोमेटिक गियरबॉक्स डीजल व पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में दिया जाएगा।
फिलहाल मराजो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो कि 123 एचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये गाड़ी 17.3 किमीप्रली का माइलेज देती है। ये गाड़ी मारुति की अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हेक्सा को टक्कर दे रही है।