KIA Sonet X Line बस लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने टीजर जारी करके बाजार में खलबली मचा दी है। इस सब-कॉम्पैक्ट SUV के लाइन-अप में एक और वेरिएंट जुड़ जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस गाड़ी को कुछ साल पहले ही कंपनी ने आईएमटी, एमटी और ऑटोमेटिक, डीसीटी जैसे ट्रांसमिशन विकल्प के साथ कंपनी ने पेश किया था। लेकिन इस लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए अब किया इसमें और वेरिएंट एड करने के लिए कमर कस चुकी है। इसके ठीक पहले सेल्टॉस एक्स लाइन को कंपनी ने पेश किया था जिसे काफी पसंद किया गया। आइए आपको बताते हैं कि किया सोनट एक्सलाइन में क्या चीजें आपको मिल सकती हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ने चौंकाया, पढ़ें पूरी खबर
Kia Sonet X Line एक्सटीरियर
इस गाड़ी में कई बड़े कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं जैसा कि टीजर से साफ पता चल रहा है। सेल्टॉस की ही तरह इसमें ‘एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट’ पेंट स्कीम मिल सकती है, यदि ऐसा हुआ तो ये फैक्ट्री में मैट पेंट फिनिश पाने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार भी हो जाएगी। इसके अलावा एक्सलाइन की बैजिंग, अपडेटेड एलॉय व्हील के साथ कई सारे क्रोम एक्सेंट भी देखने को मिलेंगे।
Kia Sonet X Line इंटीरियर
Sonet X Line के केबिन में स्पोर्टियर एक्सटीरियर अपील को मैच करने के लिए इसे एक अपडेटेड होलस्ट्री मिलने की संभावना है। हालांकि, फीचर्स लिस्ट में कोई ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा लेकिन हो सकता है कि इसे और फीचर संपन्न बनाने के लिए कंपनी इसमें हेडअप डिस्प्ले भी ऑफर करे। इसके साथ ही 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले और किआ की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने तय हैं। जहां फिलहाल सोनट में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, वहीं इसके X Line वर्जन में दो इंजन विकल्प कंपनी देने जा रही है और ये सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।
इसे भी पढ़ेंः- कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज
Kia Sonet X Line इंजन
Sonet X Line में 118 bhp 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 98 bhp / 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन कंपनी ऑफर करेगी जो कि 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ आएगा। शामिल होना चाहिए। जो लोग सोनट पसंद करते हैं और उन्हें थोड़ा अलग हटकर कुछ चाहिए था उन्हें ये गाड़ी पसंद आ सकती है। आपको बता दें कि इसे कंपनी फेस्टिव सीजन से ठीक पहले बाजार में लॉन्च कर देगी।
यहां देखें टीजर
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।