Kia Sonet with New Logo : Kia जब से भारत में आई है तब से इसकी गाडियां top selling गाड़ियां बन के उभरी है और जिस तरह इसकी गाड़ियों ने पहचान वो सबकी सामने हैं। इस बार इनकी गाडियां अब नए logo के साथ आ रही है क्योंकि कंपनी ने हाल ही world debut में अपना नाया logo दुनिया के सामने लाया था।
Kia Sonet with New Logo
अब इस नए logo के साथ Kia की गाडियां भरे dealership पे पहुंचने लगी है। अब जिस तरह से ये logo बनाया गया है, वो वाकई में दिखाने बहुत अच्छा लगता है।और ये भी बात सामने आई है की company हाल में sonet और seltos को भारतीय बाजार के हिसाब से updated model लाएगी भारत में।
Kia Sonet with New Logo : Changes :-
अब जिस हिसाब से खबरे आ रही गाड़ी के बाहरी desgin से कोई छेड़ छाड़ नही करी जायेगी,बस आपको हर जगह जैसे hood, tailgate, और hubcaps पर आपको Kia का नाया logo देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक दो नए मॉडल HTX Petrol DCT and HTX Diesel AT और HTX Diesel AT जिसे लोगो के दिलो में Sonet का दब दबा बना रहे और लोग इसको खरीदने की उत्सुकता जागी रहे और यह लोगो के जेब पर ज्यादा भारी भी ना पड़े।
Kia Sonet with New Logo : Sonet में आएंगे नयी ट्रांसमिशन विकल्प :-
HTX petrol में आपको 1L turbo charged petrol engine मिलेगा जो आपको 118bhpऔर 172nmtorque देगा, और आपको 7speed dual clutch automatic transmission मिलेगा।वही पे HTX डीजल में आपको 1.5L diesel engine मिलेगा जो आपको 113bhp और 250nm torque देगा,6speed automatic transmission के साथ।
Kia Sonet with New Logo : New Features :-
आपको गाड़ी में बाकी वही सब चीजे मिलेंगीजो आपको मिलती थी जैसे की wireless phone charger, a 7-speaker Bose stereo system, electric sunroof, ambient lighting, cruise control, automatic climate control, rear AC vents, connected car tech , LED headlights with LED DRLs, electric sunroof, steering-mounted controls आदि मिलता है।
इसे भी पढ़ें :- Honda City VS Hyundai Verna