Kia sonet looks stunning in this color

KIA SONET को भारतीय बाजार में किया मोटर्स इंडिया ने पेश कर दिया है। 15 वेरिएंट के साथ इसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया है। काफी वक्त से लोग इस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। 2020 के ऑटो एक्सपो में सबसे पहली बार किया ने इसके कांसेप्‍ट को प्रदर्शित किया था। इसे 2 ट्रिम लाइंस के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें शामिल हैं टेकलाइन व जीटी लाइन। इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 71 हजार रुपये से।

KIA Sonet Engine

ये तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है और 83PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फर्स्ट इन सेगमेंट 6 स्पीड अडवांस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Manual Transmission में यह 100 PS की पावर और ऑटोमैटिक में 115 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और इसमें 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है।

KIA Sonet Variant

ये दो ट्रिम में उपलब्‍ध है जिसमें Tech Line और GT Line. टेक लाइन ट्रिम्स पांच वेरियंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ में आता है। वहीं जीटी लाइन ट्रिम्स एक ही वेरियंट GTX+ में आता है। यह कार आपको 11 कलर ऑप्शंस में मिलती है जिसमें 8 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर्स हैं।

KIA Sonet Features

इस गाड़ी में 24 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, डीज़ल ऑटोमेटिक वेरियंट, मैनुअल ट्रांसमिशन में भी स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरस प्रॉटेक्शन वाला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और ड्राइवर व को-पैसेंजर वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, LED हेडलैंप, हार्टबीट LED डीआरएल, हार्टबीट LED डीआरएल और 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय वील्ज मिलते हैं। कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और वीलबेस 2500mm का है।

सुरक्षा फीचर्स
Six airbags
ABS (anti-lock braking system) with EBD (electronic brake force distribution)
ESC (Electronic Stability Control), HAC (Hill-start Assist Control), VSM (Vehicle Stability Management) and BA (brake assist)
Front and rear parking sensors
Projector fog lamps
Highline tyre pressure monitoring system (TPMS)
Auto headlamps
ISOFIX child-seat anchoring points
Auto Collision Notification

ये है वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट देखें पूरा वीडियो

कौन सा इंजन कितना देता है माइलेज

D1.5 VGT 6AT – 19.0 (Best in segment)
D1.5 WGT 6MT – 24.1 ( Best in segment)
G1.0T-GDi 7DCT – 18.3
G1.0T-GDi 6iMT – 18.2 ( Best in segment)
Smartstream G1.2 5MT – 18.4 (Best in segment)

नोटः- ये किया का दावा है और इसमें दिया गया माइलेज किलोमीटर प्रति लीटर में है।

Sonet iMT का रिव्यू देखें

 

KIA SONET इन रंगों में मिलती है
Clear White
Glacier White Pearl
Steel Silver
Gravity Grey
Intense Red
Aurora Black Pearl
Intelligency Blue
Beige Gold

अशोक लेलैंड ने लॉन्च किया बड़ा दोस्त, जानें क्या है इसकी खूबियां

सोनट डीसीटी कितनी है अलग देखें

ये हैं ड्यूल टोन विकल्प

Intense Red with Aurora Black Pearl
Glacier White Pearl with Aurora Black Pearl
Beige Gold with Aurora Black Pearl

इन कारों से होगी इसकी टक्कर
इसकी सीधी टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport जैसी गाड़ियों से है।

ऑटोमोबाइल की दुनिया की सभी जानकारी के लिए हमारे Youtube पर आएं या फिर Instagram पर फॉलो करें और Twitter पर चले आएं।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here