Kia Sonet : जल्दी ही आपको पेट्रोल DCT ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल सकती है और HTX डीजल AT ट्रांसमिशन में भी देखने को मिल सकती है।
Kia Sonet
HTX पेट्रोल DCT को HTK Plus के ऊपर स्थापित किया जाएगा। यह 1L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 118 Hp और 172 nm देता है। इंजन को 7-स्पीड dual clutch ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में launch किया जाएगा।
Kia Sonet HTX डीजल AT
HTX डीजल AT वैरिएंट को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 113 BHP और 250 Nm का torque देता है और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
Kia Sonet फीचर्स
HTX मॉडल में LED headlamps with LED daytime running lights, electric sunroof, automatic climate control, and an 8.0-inch touchscreen infotainment system with Android Auto, Apple Car Play connectivity मिलता है।
इसे भी पढ़ें :- Bajaj CT110X हुई लांच मात्र ₹55,494/- में !
इसे भी पढ़ें :- आखिर क्यों बेचनी पड़ी नई Nissan Magnite
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।