Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में बेहतरीन SUV’s और MPV को ऑफर किया जाता है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक August 2024 के दौरान कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। बीते महीने के दौरान किस गाड़ी की कितनी मांग रही है। कितनी यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है। आइए जानते हैं।
Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने अगस्त 2024 के दौरान कितने वाहनों की बिक्री की है। एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा है। बीते महीने के दौरान किस वाहन का बिक्री में कितना योगदान रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350: किसे खरीदें ? पढ़ें खबर
Kia Motors ने बेंची 22,523 गाड़ियां
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान Kia Motors की ओर से 22,523 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 17.19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल अगस्त महीने में Kia Motors ने 19,219 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
सबसे ज्यादा Kia Sonet की मांग
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मांग Kia Sonet की गयी है। Kia Motors की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Sonet की कुल बिक्री 10,073 यूनिट्स रही है। इसके बाद 6,536 यूनिट्स Kia Seltos और 5,881 यूनिट्स Kia Carens की ग्राहकों ने खरीदी हैं। कंपनी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली इलेक्ट्रिक SUV Kia EV6 को भी बीते महीने 33 ग्राहकों ने खरीदा है।
2600 से ज्यादा यूनिट्स हुई एक्सपोर्ट
अन्य कंपनियों के जैसे Kia motors भी भारत में कई वाहनों का उत्पादन करती है जिनको दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए एक्सपोर्ट किया जाता है। Kia से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान 2604 यूनिट्स को कई देशों में एक्सपोर्ट किया गया है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki दे रही है बचत का मौका, Ignis, Ciaz और Jimny पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट !
पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
Kia भारतीय बाजार में सबसे सस्ती गाड़ी के तौर पर Kia Sonet को ऑफर करती है। इसके बाद मिड-साइज SUV सेगमेंट में Kia Seltos को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। बजट MPV सेगमेंट में Kia Carens और प्रीमियम EV के तौर पर Kia EV6 की बिक्री की जाती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।