Kia EV 6
Kia EV 6

Kia EV6 :- किआ अपनी नयी EV6 को लांच करने वाली है और इसका टीज़र किआ ने लांच कर दिया है तो चलिए आपको बताते हैं इस गाड़ी के बारे में और साझा करते हैं आपसे इसकी सारी जानकारी।

Kia EV6

Kia EV6 :- Kia Motors अब इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में धूम मचने को तैयार है, कंपनी ने अपनी पहली  इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 का टीजर दिखाया है। EV6 नए EV प्लेटफॉर्म (Electric-Global Modular Platform – E-GMP) पर बनाई गई है और इसमें बैट्री इलेक्ट्रिक वेहिकल (BEV) है।

Kia EV 6
Kia EV 6

Kia का कहना है कि EV6 उसके ब्रांड ‘Movement That Inspires’ और डिजाइन के हिसाब से है। इस साल 2021 की शुरुआत में इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीलकल का नाम रखने के लिए नई स्ट्रैटजी अपनाई है जिससे कि ग्राहकों को Kia की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सके कि कौन-सी गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रि है और कौनसी नहीं।

Kia Soul EV6 Interior:-

Kia EV 6 Interior

Kia EV6  के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बेज-ब्लैक डुअल टोन केबिन दिया गया है। इसका डैशबोर्ड फ्लैट और ज्यादा लंबा नहीं है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें:-

  • हारमन कारडन के 10 स्पीकर
  • लेदरफील अपहोलस्ट्री
  • डिजिचल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • हीटेड सीट्स
  • इको, इको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट ड्राइव मोड
  • मूड लैंप
  • शिफ्ट बाई वायर (SBW)
  • 60:40 फोल्ड

Kia EV 6 Dimension’s:-

Hyundai Kona है इस किआ EV 6 की कॉम्पिटिटर, इमें शॉर्प रेजर थिन एलईडी हेडलाइट्स, लोवर ग्रिल, 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। Kia Soul EV की:-

  1. लंबाई 4195mm
  2. चौड़ाई 1800mm
  3. ऊंचाई 1605mm
  4. व्हीलबेस 2600 mm

इससकी तुलना साइज में  हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा से की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें :- Hyundai Staria

इसे भी पढ़ें :- Renault Triber 2021

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here