जल्द भारत में आने वाली है KIA CLAVIS SUV, कीमत 8 लाख !
जल्द भारत में आने वाली है KIA CLAVIS SUV, कीमत 8 लाख !

KIA CLAVIS में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, कंपनी बाद में इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है |

KIA CLAVIS भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता KIA की तरफ से तीसरी SUV का और पांचवां लाइन-अप मॉडल होगा, जिसका कोडनाम AY होगा इस कोडनाम वाले इस मॉडल की लंबाई 4-मीटर से कम होगी और यह कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में SONET और SELTOS के बीच आएगा, इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल के 2024 के अंत तक में बाजार में आने की उम्मीद है, बाजार में नई CLAVIS का मुकाबला HYUNDAI EXTER और TATA PUNCH से होगा | आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV? ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी !

डिजाइन पैटर्न

KIA CLAVIS SUV,
KIA CLAVIS SUV,

SONET और SELTOS की तुलना में CLAVIS का स्टाइल थोड़ा बॉक्सियर होगा आगे की तरफ इसमें KIA ब्रांड का सिग्नेचर ग्रिल, बम्पर पर लगे LED हेडलैंप, चौड़े और लोअर एयर-डैम और एक सपाट नोज डिजाइनिंग मिलेगी, स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि KIA की यह नई छोटी SUV रडार-बेस्ड ADAS तकनीक और फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ आएगी, टेस्टिंग मॉडल को फ्रंट ग्रिल और ORVMs पर लगे कैमरों के साथ देखा गया था, जो इसमें 360-डिग्री कैमरे में अपनी उपस्थिति का संकेत देते हैं, नई KIA CLAVIS में डुअल-टोन अलॉय व्हील, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, एल-आकार के LED टेललैंप और थोड़ा नीचे प्लेस किए ब्रेक लाइट भी मिलेंगे |

इंटीरियर और फीचर्स

KIA CLAVIS SUV,
KIA CLAVIS SUV,

छोटी SUV KIA CLAVIS के इंटिरियर की डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कुछ स्पाई शॉट्स से इस बात की जानकारी मिलाई है की CLAVIS पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी, जो इस फीचर के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल होगा, हाई ट्रिम्स में खासतौर से वेंटीलेटेड और ड्यूल टोन लेदरेट सीट्स की पेशकश की जा सकती है, पीछे की तरफ सिंगल बेंच-टाइप सीट होगी जिसमें साइड में बैठने वालों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक आर्मरेस्ट होगा, साथ ही रियर एसी वेंट, फोन चार्जिंग सॉकेट और पीछे के तीनों यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे |

इंजन

नई KIA CLAVIS में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, कंपनी बाद में इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है इसके लगभग 30-35kWh क्षमता के बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की उम्मीद है जिससे की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 350 किमी से 400 किमी की रेंज मिल सकती है |

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI WAGONR बनी देश की नंबर 1 कार, जाने इस गाड़ी की नई कीमतें ! क्यों है लोग इसके दीवाने

मुकाबला

KIA CLAVIS SUV,
KIA CLAVIS SUV,
KIA CLAVIS एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी और इसका सीधा मुकाबला TATA PUNCH, HYUNDAI EXTER से होने वाला है और इन्ही के साथ ही NISAAN MAGNITE, RENAULT KIGER, MARUTI SUZUKI FRONX, HYUNDAI VENUE, TOYOTA की आने वाली TAISOR जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here