Kia Carnival के लिए डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई बुकिंग
Kia Carnival के लिए डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई बुकिंग

Kia Carnival को 03 अक्टूबर को MPV सेगमेंट में kia Motors की तरफ से लॉन्‍च किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MPV के लॉन्‍च से पहले ही कुछ डीलरशिप पर इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है। Kia की ओर से Carnival को कब तक लॉन्‍च किया जायेगा क्या कीमत होने वाली है। आइए जानते हैं।

Carnival facelift rear profile
Carnival facelift rear profile

साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से भारत में बेहतरीन SUV’s और MPV’s को ऑफर किया जाता है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कई नई कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Kia Carnival के लिए डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू हो गई हैं। कंपनी इसे किस कीमत पर लांच करेगी, किस फीचर्स के साथ आएगी ये गाड़ी, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – Jawa 42 FJ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख ! पावर और लुक में है दमदार

शुरू हुई बुकिंग

Carnival Front profile
Carnival Front profile

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Carnival के लिए कुछ डीलरशिप पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ डीलर्स Carnival के लिए एक लाख रुपये में एडवांस बुकिंग ले रहे है। जिसके बाद उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जल्‍द ही लॉन्‍च कर दिया जाएगा। फिलहाल MPV को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की जानकारी को नहीं दिया गया है।

लांच होगा टॉप वेरिएंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Carnival को सिर्फ एक ही वेरिएंट में CBU के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके सिर्फ टॉप वेरिएंट को ही भारत में ऑफर किया जाएगा, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही इसके एक्‍सटीरियर में दो से तीन रंगों का विकल्‍प मिलेगा।

फीचर्स

carnival Features
carnival Features

MPV में 12.3-इंच के डिस्‍प्‍ले, डैशकैम, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, आरामदायक सीटें, ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ ही सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स दिए जाएंगे।

इंजन

Kia Carnival की नई जेनरेशन में दमदार इंजन भी मिलेगा। इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजन इंजन दिया जाएगा जो इसकी पिछली जेनरेशन में भी मिलता था। इसके अलावा MPV को दो और इंजन के विकल्‍प के साथ पेश किया जायेगा, जिसमें टर्बो को भी ऑफर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv ICE इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू !

कीमत और लॉन्‍च

Carnival Side profile
Carnival Side profile

Kia Carnival को प्रीमियम MPV सेगमेंट में लाया जाएगा। नई जेनरेशन मॉडल को CBU के तौर पर लाया जाएगा, जिस कारण इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे 3 अक्‍टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

मुकाबला

इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी गाड़ी से नहीं होगा, लेकिन MPV सेगमेंट में Innova Hycross से इसे चुनौती मिल सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here