Kia Carens Expected Price
Kia Carens Expected Price

Kia Carens vs XUV 700 vs Safari: Kia Carens को हाल ही में लांच किया गया है और देखने वाली बात ये है कि क्या वाकई Kia Carens अपने प्रतिवन्धियों को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं? क्योंकि 7 सीटर SUV सेगमेंट में Safari और XUV 700 जैसी गाड़ियाँ पैहले से ही अपने पैर जमा कर रखी हैं।

Kia Carens vs XUV 700 vs Safari

Kia Carens vs XUV 700 vs Safari

अगर बात करी जाए गाड़ियों की परफॉरमेंस की तो सभी में शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है और सभी गाड़ियां आधुनिकता के मामले में भी काफी आगे हैं। ऐसे में लोग काफी दुविधा में पड़ जाते हैं की कौनसी गाड़ी लेनी चाइये और यही दुविधा दूर करें के लिए हमलग इन तीनो गाड़ियों का मुकाबला करवाने वाले हैं।

अगर इंजन की बात की जाए तो अभी इसकी पुष्टि नहीं है की Kia Carens में कौनसा इंजन आइएगा लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि Kia Carens में वही इंजन देखने को मिलेगा जो Kia Seltos में आता है। अभी के लिए हम लोगों के पास XUV 700 और Tata Safari इन दोनों ही गाड़ियों के इंजिन्स की जानकारी है :-

Car  Petrol  Diesel 
Tata Safari  Not Available  2.0 L   

350nm@1750-2500rpm
167.62bhp@3750rpm

Mahindra XUV 700  2.0 L   

197.13bhp@5000rpm

380nm@1750-3000rpm

2.2 L
182.38bhp@3500rpm 450Nm@1750-2800rpm

Kia Carens vs XUV 700 vs Safari

दोनों ही गाड़ियों में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है लेकिन इन दोनों मेसे आपको XIUV 700 चलने में ज़्यादा मज़ा आएगा अब देखने की बात है कि Kia Carens में आपको XUV 700 की टक्कर का इंजन मिलता है या नहीं।

इसे भी पढ़ें :- Kia Carens Launched | Features & Details

Features 

Kia Carens vs XUV 700 vs Safari

सभी गाड़ियों में आपको एक से बढ़कर एक आधुनकि फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की 360 पार्किंग कैमरा (XUV 700 में), पुश स्टार्ट बटन, सनरूफ, वॉइस कमांड और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स आपको सभी गाड़ियों में मिलते हैं लेकिन, अगर बात करि जाए आधुनिकता की तो अभी के टाइम में आपको XUV 700 में सबसे ज़्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Value For Money 

इन सभी गाड़ियों में अभी के हिसाब से देखा जाए तो XUV 700 सबसे ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी गाड़ी है लेकिन जब Kia Carens लांच होगी तब शायद कहानी कुछ और रहे।

इसे भी पढ़ें :- XUV 700 Diesel vs Petrol | Petrol में है दम !

 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here