Kia Carens कितना माइलेज दे सकती है? इसका पता आपको कंपनी के ब्रोशर से लग जाएगा। लेकिन 30 का माइलेज कंपनी ने कभी दावा नहीं किया। लेकिन हाल ही में आयोजित एक प्रतिस्पर्धा में एक महाशय ने अपनी डीजल मैनुअल कैरेन्स से 29.98 KMPL का माइलेज निकाल 1 लाख रुपये का इनाम जीतकर कंपनी को भी चौंका दिया। क्या थी प्रतियोगिता और क्या थे इसके नियम सबकुछ पढ़ें इस खबर में।
Urban Cruiser सिर्फ 75 रुपये महीने की इमएआई पर खरीदें!
KIA Carens Customer Experience
7 अगस्त, 2022 को एक खास कस्टमर एक्सपीरिएंस, ’द कारेंस ड्राइव’ का आयोजन किया। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) द्वारा इस आयोजन को सुपरवाइज और प्रमाणित किया गया। इस ड्राइव में 22 कारेंस ग्राहकों ने 84 किलोमीटर की ड्राइव का मजा लिया और अपनी कारों से सर्वश्रेष्ठ माइलेज प्राप्त करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा की। इस ड्राइव को ग्रेटर नोएडा के स्टेलर जिमखाना से जेवर तक के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कितनी थी कटेगरी
इस ड्राइव में कारेंस को 4 श्रेणियों में रखा गया – मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन। यह ड्राइव अनुभवी ऑटो एनालिस्ट टूटू धवन के नेतृत्व में आयोजित की गई। यहां उन्होंने प्रतिभागियों को कई बहुमूल्य सुझाव दिए। कारेंस ड्राइव के समापन पर 4 विजेताओं और उपविजेताओं की घोषणा की गई। यहां प्रत्येक विजेता ने अपने एडिशन से सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा किया। सभी किआ कारेंस में कम से कम 3 लोग सवार थे। यहां विपिन त्यागी द्वारा अपनी डीजल मैनुअल किआ कैरेंस के साथ 29.8 KMPL के उच्चतम माइलेज का दावा किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त औसत माइलेज 23.5 KMPLका था।
ये भी पढ़ेंः Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट
क्या बोली कंपनी
इस अवसर पर, हरदीप सिंह बराड़, वीपी एंड हेड सेल्स एंड मार्केटिंग, किआ इंडिया ने कहा, ’’किआ में, हमारा निरंतर प्रयास है कि हम न केवल अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पेश करें, बल्कि समय समय पर अपने सम्मानित ग्राहकों को एक कस्टमाइज्ड ब्रांड अनुभव भी प्रदान करें। ’द कारेंस ड्राइव’ इसी दिशा में एक और पहल है। कारेंस किआ की ओर से एक बेहतरीन पेशकश है और इस साल लॉन्च होने के बाद से कई लोगों का दिल जीत चुकी है। ड्राइव का यह अनुभव कारेंस का एक आदर्श पारिवारिक कार होने का प्रमाण है। इस ड्राइव ने हमें अपने कारेंस परिवार के साथ संबंधों को और भी मजबूत बनाने में मदद की है, और मैं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’
ये रहे विजेता
Diesel Manual
Winner Vipin Tyagi 29.804
Runner-up Mohit Dua 26.833
Diesel Auto
Winner Varun Mishra 29.698
Runner-up Sanjay (San Mig Sports) 27.91
Petrol Turbo Manual
Winner Deepak Kumar 25.365
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।