Kia Carens Expected Price
Kia Carens Expected Price

Kia Carens जो एक 7 सीटर SUV है आज Kia ने उसको लांच कर दिया है। Kia Carens को ठीक उसी जगह पर  जाएगा जहाँ Alcazar किया गया है। ये गाड़ी उन लोगों को नज़र में रख कर लांच किया गया है जिहने स्पेस के साथ लक्ज़री चाहिए, इसके फीचर्स और सभी बारीकियों के बारे में हम लोग आपको बताने वाले हैं।

Kia Carens Launch

Kia Carens

Kia Carens की सीधी टक्कर Alcazar, XUV 700 और Hector Plus जैसी गाड़ियों से होने वाला है। आज 16 दिसंबर 2021 को Kia ने अपनी Carens को उनवल करा है और ये बात दावे के साथ कही जा सकती है कि Kia Carens, 7 सीटर SUV सेगमेंट में तेहलका मचाने वाली है।

Kia Carens आपको कई ऐसी अनोखी चीज़ें मिलती हैं जो बाकि गाड़ियां नहीं प्रदान करती हैं। जैसे की Hi-
Secure Safety Package और 6 एयर बैग्स जोकि Carens के हर मॉडल में मिलते हैं।

Carens

Kia Carens Features

Kia Carens में मिलेंगे आपको ये फीचर्स :-

1. नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 26.03 सेमी (10.25") एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम
2. 8 स्पीकर वाला BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम
3. केबिन के अंदर 64 रंगों वाली एम्बिएंट मूड लाइटिंग
4. वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा देने वाला स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर
5. हाई-सिक्योर सेफ्टी स्टैंडर्ड पैकेज-(6 एयरबैग, ईएससी+वीएसएम+एचएसी+डीबीसी+एबीएस+ बीएएस,
सभी ट्रिम्स में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मानक)
6. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
7. मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट/इको/नॉर्मल), जिन्हें एम्बिएंट मूड लाइटिंग से जोड़ा गया है।
8. दूसरी रो की सीट में आपको भरपूर मात्रा में आराम का एहसास होगा।
9. स्काईलाइट सनरूफ
10. सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ बड़ा केबिन स्पेस

इन सभी फीचर्स तो निश्चित है कि Kia Carens मार्किट में तेहलका ज़रूर मचाएगी क्यूंकि इन सभी फीचर्स के साथ आपको Kia Carens में Kia कनेक्ट और कई सरे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

Kia Carens Engine 

Kia Carens में आपको 7DCT और 6AT दोनों ही ट्रांसमिशन ओप्तिओंस मिलते हैं पेट्रोल और डीजल दोनों में। इसमें आपको वही इंजन ओप्तिओंस देखने को मिलते हैं जो Kia Seltos में मिलते हैं। बस पेट्रोल में सम्भावना है कि 2L इंजन आ सकता है जो Alcazar में आता है।

इसे भी पढ़ें :- XUV 700 Diesel vs Petrol | Petrol में है दम !

साथ ही Kia Carens में आपको :-

1. कप होल्डर्स के साथ दूसरी कतार में सीट बैक फोल्डिंग आर्मरेस्ट
2. पैडल शिफ्टर्स
3. रूफ फ्लश्ड सेकेंड एंड थर्ड रो डिफ्यूज्ड एसी वेंट्स
4. कूलिंग फंक्शन के साथ स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर
5. किआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ रियर डोर स्पॉट लैंप
6. रियर डोर सनशेड कर्टेन्स
7. 5 यूएसबी सी टाइप इंटरफेस
8. रोशनी के साथ बोर्डिंग असिस्ट हैंडल

ये सभी फीचर्स मिलने की वजह से कहा जा सकता है की Kia Carens मार्केट में धूम मचाने वाली है।

इसे भी पढ़ें :-  Tata Tiago NRG हुई लांच बेहतरीन फीचर्स के साथ

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here