Kabira KM 4000
Kabira KM 4000

Kabira Mobility KM 4000 का प्रोटोटाइप आ गया है और हम लोगो ने इसे गोवा जा कर अनुभव भी करा है , Kabira Mobility KM 4000 भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक है और इसकी टॉप स्पीड 120 Km/hr तक की है, तो चलिए जानते हैं इसकी बारीकियों को और पता लगाते हैं की आखिर Kabira Mobility KM 4000 कितनी प्रैक्टिकल है रोज़ाना इस्तेमाल के लिए।

Kabira Mobility KM 4000

Kabira Mobility KM 4000

Kabira Mobility KM 4000 की टॉप स्पीड 120 km/hr है और ये इलेक्ट्रिक इंजन 5000W की पावर बनाता है समानता से और Kabira Mobility KM 4000 के इलेक्ट्रिक इंजन की अधिकतम पावर की बात करें तो 8000W की अधिकतम पावर बनाती है Kabira Mobility KM 4000. 0-40 km/hr की रफ़्तार ये गाड़ी सिर्फ 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

Range:-

जब भी इलेक्ट्रिक गाड़ी की बात होती है तो गाड़ी की रेंज का ज़िकर ज़रूर करा जाता है क्योंकि ग्राहकों को हमेशा से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कम रेंज से परेशनी रही है।

Kabira Mobility KM 4000

Kabira Mobility KM 4000 आपको मोड्स मिलते हैं:-

  • Eco Mode (Eco Mode में ये 150km की रेंज देती है)
  • City Mode (City Mode में ये 110km की रेंज देती है)
  • Sport Mode (Sport Mode में ये 90km की रेंज देती है)

 

Kabira Mobility KM 4000:-

इस गाड़ी में Hybrid Lithium Ion बैटरी आती है और इस बैटरी की 4.4kWh की छमता है।

Charging Time:-

 

Kabira Mobility KM 4000

चार्जिंग टाइम भी काफी कम है Kabira KM 4000 का, Kabira Mobility KM 4000 सिर्फ:-

Kabira Mobility KM 4000
  • 2hr 50min में 0-80% हो जाती है Eco Charging में
  • 6hr 30min में 0-100%  हो जाती है Eco Charging में
  • 50min में 0-80% हो जाती है Boost Charging में
Kabira Mobility KM 4000 Dimension’s:-
Length  2050mm  
Width   740mm  
Height  

 

 

1280mm  
Wheel Base   1500mm 
Ground Clearance   200mm  
Seat Hight   800mm  

 

Tyres & Brake’s:-

Kabira Mobility KM 4000 में खास किस्म के कम रेजिस्टेंस टायर्स आते हैं जो गाड़ी की रेंज को बढ़ने में भी मदद करते हैं और Kabira Mobility KM 4000 में डिस्क ब्रेक्स भी आते हैं।

Kabira Mobility KM 4000Kabira KW 4000

Front Look’s:-

Kabira Mobility KM 4000 एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसी लिए हम लोगो ने आपको बैटरी और रेंज से सम्बंधित जानकारी पैहले ही दे दी और अब लुक्स की बात कर रहे हैं। जब आप Kabira Mobility KM 4000 को आगे से देखेंगे तो आप बोल नहीं सकते की ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है , Kabira एक साधारण पेट्रोल बाइक जैसी ही दिखती है।

Kabira headlightsKabira KM 4000

Speedometer:- Kabira में डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर मिलता है ये मीटर आपको स्पीड , किलोमीटर , रेंज , बैटरी लेवल और अन्य काफी साडी जानकारी देता है।

Kabira Mobility KM 4000 के बारे में हम लोगों ने आपको सारी ज़रूरी और बड़ी बातें बता दी हैं, कुछ ही दिनों में आपके लिए हम लोग इसका डिटेल्ड रिव्यु लेकर आयेंगे तब तक के लिए बने रहें हमारे साथ।

Kabira Mobility KM 4000 Walkaround:-

इसे भी पढ़ें :- 5 Car’s with 30Km/L Mileage

इसे भी पढ़ें :- Ford Ecosport New Varient

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here