JSW MG Windsor EV के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की मिली जानकारी
JSW MG Windsor EV के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की मिली जानकारी

JSW MG Windsor EV को इलेक्ट्रिक कार के तौर पर MG Motors की ओर से 11 सितम्बर को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने CUV का नया टीजर के मुताबित कौन-कौन से फीचर्स दिए गए है, इसका डिजाइन कैसा होगा और क्या कुछ होगा इसमें ख़ास। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में देने जा रहे है। आइए जानते हैं।

MG Windsor EV Side profile
MG Windsor EV Side profile

ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई EV’s और SUV’s को ऑफर किया जाता है। MG Windsor EV के लॉन्‍च से पहले नया टीजर जारी किया गया है। जिसमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी मिल रही है। Windsor में किस तरह के फीचर्स दिए गए है, इसके डिजाइन में क्‍या खासियत दी गई है।चलिए जानते है इस गाड़ी के बारे में।

इसे भी पढ़ें – Kia Carnival के लिए डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई बुकिंग, 3 अक्‍टूबर को होगी लांच !

टीजर में मिली जानकारी

टीजर के मुताबिक CUV का डिजाइन एयरोग्‍लाइड रखा गया है। जिस तरह से प्‍लेन के फ्रंट का डिजाइन रखा जाता है, उसी तरह से MG Windsor को भी डिजाइन किया गया है। जिस कारण गाड़ी का एयरोडाइनैमिक्‍स काफी ज्‍यादा बेहतर हो गया है। इसके अलावा इसके कई फीचर्स को भी टीजर में दिखाया गया है।

JSW MG Windsor EV का डिज़ाइन

MG Windsor EV design
MG Windsor EV design

टीजर वीडियो में इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गयी है। टीजर के मुताबिक इसमें 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कनेक्टिड LED DRLs और टेल लैंप भी होंगे। गाड़ी में LED लाइट्स की पोजिशन को नीचे की ओर रखा गया है, जिससे फॉग लैंप की जरुरत नहीं होगी। लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग के लिए पोर्ट दिया गया है। फ्रंट में MG के लोगो के साथ ही मॉरिस गैराज और रियर में लोगो के नीचे Windsor की बैजिंग को दिया गया है।

JSW MG Windsor EV के फीचर्स

MG Windsor EV features
MG Windsor EV features

हाल में जारी हुए टीजर से पहले भी MG की ओर से Windsor EV के कई टीजर जारी किए गए हैं। जिनमें इसके कई और फीचर्स की जानकारी भी मिल चुकी है। पहले जारी हुए टीजर के मुताबिक इसमें 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, बड़ी विंडशील्‍ड के साथ ऑटोमैटिक AC, एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, केबिन मोड्स, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स को दिया जाएगा। फीचर्स के अलावा MG Windsor को लद्दाख के कम तापमान, कच्‍छ के रण और राजस्‍थान के उदयपुर में वॉटर वेडिंग टेस्‍टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

बैटरी पैक और चार्जिंग

MG Windsor EV battery
MG Windsor EV battery

अगर पावरट्रेन की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि JSW MG Windsor EV में 50.6kWh बैट्री पैक दिया जाएगा जो 460 किलोमीटर के आसपास की रेंज सिंगल चार्ज में प्रोवाइड करेगी। अगर MG Windsor EV के चार्जिंग की बात करें तो AC चार्जर से यह SUV 7 घंटे में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। जबकि DC फास्ट चार्जर का यूज करने पर यह SUV 30 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – Jawa 42 FJ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख ! पावर और लुक में है दमदार

कब होगी लॉन्‍च और कीमत

MG Windsor EV
MG Windsor EV

JSW MG Windsor EV को 11 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसे ZE EV के नीचे पोजिशन किया जाएगा, ऐसे में इसकी संभावित कीमत 17 से 20 लाख रुपये एक्‍स-शोरूम के आस-पास हो सकती है।

JSW MG Windsor EV का मुकाबला

JSW MG Windsor EV के लॉन्‍च के बाद इसका सीधा मुकाबला Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto3 जैसी EV से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here