ऑफ रोडिंग के शौकीन लोगों के लिए जीप मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Jeep Wrangler Rubicon लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 68.94 लाख रुपये रखी है. इस कार को एक्सट्रीम ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है. 15 मार्च 2020 से कार की डिलिवरी शुरू होने जा रही है. इस कार में ऐसे कई फीचर्स दिए गये हैं जो इसे पत्थर, चट्टानों और कीचड़ों से भरे दुर्गम रास्तों पर भी इसे स्मूथली चलने में मदद करता है.
दमदार इंजन
रैंगलर रुबिकॉन में कंपनी ने 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये इंजन 265HP की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये एसयूवी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.
ऑफ रोडिंग के लिए जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
जीप रैंगलर रूबिकॉन एक्सट्रीम ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गयी है. इस लिहाज से इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं. कार में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, सप्लिमेंट्री सीट-माउंटेड पैसेंजर साइड एयरबैग्स, पार्किंग असिस्टेंट फीचर, रियर बैकअप कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.