Jeep Meridian facelift के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए LED हेडलैंप इनवर्टेड एल-शेप्ड LED DRLs रिवाइज्ड ग्रिल और सिल्वर एक्सेंट के साथ ट्वीक्ड फ्रंट बंपर जैसे बदलाव किए जा सकते हैं। स्पाई शॉट में SUV के इंटीरियर को भी दिखाई दे रहा है। पावरट्रेन की बात करें तो जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा।
Jeep India आने वाले महीनों में भारतीय बाजार के अंदर Meridian facelift को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इस थ्री-रो वाली SUV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। आइए, इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO के किन वेरिएंट्स की डिलीवरी पहले होगी शुरू, किस वेरिएंट की होगी वेटिंग। जानें पूरी डिटेल
डिज़ाइन अपडेट
Jeep Meridian facelift के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें नए LED हेडलैंप, इनवर्टेड एल-शेप्ड LED DRLs, रिवाइज्ड ग्रिल और सिल्वर एक्सेंट के साथ ट्वीक्ड फ्रंट बंपर जैसे बदलाव किए गए हैं। ऐसा स्पाई शॉट्स में देखा जा सकता है। इसके अलावा, SUV में रडार मॉड्यूल भी है और इसे बंपर पर रखा गया है। साथ ही यह अपडेटेड मॉडल लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है। अन्य एक्सटीरियर बदलावों में एलॉय व्हील्स का नया सेट, इनवर्टेड एल-शेप्ड टेल लैंप, रिवाइज्ड रियर बंपर और बहुत कुछ शामिल होने की संभावना है।
फीचर्स
स्पाई शॉट में SUV के इंटीरियर को भी दिखाई दे रहा है। मौजूदा जनरेशन मॉडल की तरह ही, Meridian फेसलिफ्ट में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं। उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, अपडेटेड एयरकॉन वेंट्स, एयर प्यूरीफायर, रियर विंडो शेड्स और फ्रंट और रियर डैश कैमरा जैसे बदलावों के साथ नया केबिन थीम भी मिलेगा।
Jeep Meridian फेसलिफ्ट में चार फ्रंट पार्किंग सेंसर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और फॉरवर्ड कोलिजन ब्रेकिंग के साथ रडार कैमरा होगा।
इंजन
Jeep Meridian फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा, जो 170 hp की शक्ति देगा और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को 4WD सिस्टम के साथ भी पेश किया जाएगा, जो चुनिंदा वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite Geza CVT स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 10 लाख से कम कीमत में फीचर्स की भरमार
मुकाबला
Jeep meridian एक 7- सीटर SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Toyota Fortuner, MG Gloster, Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan और टोयोटा Innova Crysta जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।