Jawa 42 FJ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख ! पावर और लुक में है दमदार
Jawa 42 FJ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख ! पावर और लुक में है दमदार

Jawa 42 FJ को आज भारतीय बाजार में 1.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसे रेगुलर मॉडल Jawa 42 बाइक से नया डिजाइन दिया गया है लेकिन उसके साइड पैनल को रेगुलर Jawa 42 बाइक की तरह ही रखा गया है। बाइक को 6-रंगो के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। सभी रंगो को अलग-अलग कीमतों पर पेश किया गया है। तो क्या कुछ बदलाव किये गए है इस मोटरसाइकिल में रेगुलर मॉडल की तुलना में आइये जानते है।

Jawa Yezdi मोटरसाइकिल ने नई Jawa 42 FJ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह 350cc सेगमेंट में आने वाला एक स्पोर्टियर डिज़ाइन और ज़्यादा पावरफुल मॉडल है। इस मोटरसाइकिल में रेगुलर Jawa 42 मोटरसाइकिलों की तुलना में कई सारे नए फीचर्स दिए गए है। इतना ही नहीं नए फीचर्स के साथ ही कई सारे बदलाव भी कई किए गए है। आइए जानते हैं कि नए Jawa 42 FJ को किन फीचर्स के साथ लाया गया है।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield Classic 350 नए अवतार में हुई लांच, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स ! कीमत 1.99 लाख से शुरू

डिजाइन

42 FJ Jawa Design
42 FJ Jawa Design

Jawa 42 FJ को मॉडर्न रेट्रो थीम दिया गया है। यह साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के साइज का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साइड पैनल पर रेगुलर मॉडल Jawa 42 की तरह ही दिया गया है। इसके फेंडर को काफी स्टाइलिश डिज़ाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल में Jawa टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर की तरफ निकले हुए है। इसमें एक नई सिंगल-पीस टीस और सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है। बाइक में डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें बिट्स में स्प्लिट ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट ट्विन एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं। इसको 6-रंगो के विकल्प में लाया गया है।

फीचर्स

Jawa 42 FJ में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक को स्पोर्टी पार्ट से जोड़ा गया है। इसके बेस मॉडल में वायर-स्पोक व्हील दिया गया है। इस बाइक को ऑल LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

42 jawa FJ braking system
42 jawa FJ braking system

ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जिसे 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के जरिए सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे की तरफ 320 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसे डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड के साथ पेश किया गया है।

इंजन

42 jawa FJ engine
42 jawa FJ engine

नई Jawa 42 FJ में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जिसे Jawa 350 में भी इस्तेमा किया जाता है। यह इंजन 29.1 bhp की शक्ति और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कीमत

नई Jawa 42 FJ को भारत में 1,99,142 रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे 6-कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जो डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड, डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, ऑरोरा ग्रीन मैट और ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक है।

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv ICE इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू !

रंगो के विकल्प के आधार पर इसकी कीमतों को जानते है –

* ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक की एक्स-शोरूम कीमत – 1,99,142 रुपये है।
* ऑरोरा ग्रीन मैट की एक्स-शोरूम कीमत – 2,10,142 रुपये है।
* मिस्टिक कॉपर की एक्स-शोरूम कीमत – 2,15,142 रुपये है।
* कॉस्मो ब्लू मैट की एक्स-शोरूम कीमत – 2,15,142 रुपये है।
* डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड की एक्स-शोरूम कीमत – 2,20,142 रुपये है।
* और डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड की एक्स-शोरूम कीमत – 2,20,142 रुपये है।

बुकिंग डिटेल्स

भारत में नई Jawa 42 FJ की बुकिंग शुरू हो गई है, जो लोग इसे खरीदने का सोच रहे हैं वह इसे 942 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here