Hyundai Venue के बढे दाम, हुई 35 हज़ार रूपये महंगी
Hyundai Venue के बढे दाम, हुई 35 हज़ार रूपये महंगी
Hyundai venue Price Hike :- Hyundai india ने अपने मॉडल रेंज में चुनिंदा कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है | इसके बाद यह कार निर्माता कंपनी अब Honda, Kia, Toyota और MG जैसी कंपनियों की श्रंखला में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस महीने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है ड| कंपनी के अन्य मॉडल्स की बात करें तो Hyundai Creta की कीमत में भी इस महीने बढ़ोतरी हुई है।

कितनी बढ़ी कीमत-

 Hyundai Venue
Hyundai Venue

Hyundai Venue की बढ़ी कीमत की बात करें तो, Venue के S(O) 1.0 टर्बो मैन्युअल ट्रांसमिशन और S(O) 1.0 टर्बो ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन वेरिएंट में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि Hyundai की इस सब 4-मीटर SUV के अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसका मतलब है कि इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 10.71 लाख रुपये के बीच ही बनी हुई है |

इसे भी पढ़ें – मार्च 2024 के बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर ब्रांड, Hero MotoCorp की बादशाहत बरकरार ! Honda ने भी लगायी छलांग

फीचर्स

 Hyundai Venue features
Hyundai Venue features

Hyundai Venue के फीचर्स में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाली कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच की टचस्क्रीन और 8-इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, साथ ही इसमें कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश- स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक AC, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग पैड भी मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

 Hyundai Venue safety features
Hyundai Venue safety features

Hyundai Venue के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

अन्य मॉडल्स की बात करें तो Hyundai Creta की कीमत में भी इस महीने बढ़ोतरी हुई है। Hyundai N-line मिड-साइज़ SUV की कीमत में 10,800 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कंपनी ने i20 लाइन-अप की कीमतों में भी बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें – Compact SUV सेगमेंट में Tata Punch की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री ! जानें टॉप-5 का हाल

मुकाबला

Hyundai Venue एक सब फोर मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Kia Sonet, Maruti Suzuki Breeza, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti  Suzuki Fronx और Mahindra XUV 300 से होता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here