June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्‍यादा वेटिंग
June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्‍यादा वेटिंग

Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की किस गाड़ी पर June 2024 में सबसे ज्‍यादा वेटिंग चल रही है। इसके साथ ही कंपनी के पास कुल पेंडिंग चल रहे हैं। आइए जानते हैं।

भारत में प्रमुख वाहन निर्माता के तौर पर कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर करने वाली Hyundai की बाजार में काफी मांग है। कंपनी की कुछ कारों पर सबसे ज्‍यादा बुकिंग चल रही है, जिस वजह से उनकी वेटिंग भी काफी ज्‍यादा हो गई है। कंपनी की किस गाड़ी पर सबसे ज्‍यादा वेटिंग है और Hyundai के पास कुल कितनी कारों के लिए ऑर्डर पेडिंग हैं। चलिए आपको बताते है।

इसे भी पढ़ें – हैचबैक से बेहतर फीचर्स के साथ मिलती हैं Hyundai, Tata की ये बेहतरीन SUV, कीमत भी 8 लाख रुपये से भी कम !

कितनी हुई बिक्री

Creta Design
Creta Design

Hyundai मोटर इंडिया ने बीते महीने में भारतीय बाजार में कुल 49 हजार से ज्‍यादा वाहनों की बिक्री की है। खास बात यह है कि कंपनी की कुल बिक्री में से सिर्फ 14662 यूनिट्स Creta SUV की ही बिक्री हुई है। इसके साथ ही यह कंपनी की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली SUV बन गई है।

बुकिंग पेंडिंग

जानकारी के मुताबिक Hyundai के पास कुल 65 हजार यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्‍यादा मांग वाली कारों पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। लेकिन कंपनी लगातार उत्‍पादन में सुधार करने की कोशिश करते हुए पेंडिंग ऑर्डर की संख्‍या को कम करने की कोशिश कर रही है, जिससे ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द वाहनों की डिलीवरी दी जा सके।

सबसे ज्यादा वेटिंग

creta facelift
creta facelift

कंपनी की Creta SUV की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग चल रही है। ऐसे में इस गाड़ी पर वेटिंग पीरियड भी काफी ज्‍यादा हो गया है। Creta के स्‍पोर्टी वेरिएंट N-line के लिए करीब 10 हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि शहर, डीलर और वेरिएंट के मुताबिक यह थोड़ा कम या ज्‍यादा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, इस साल हो सकती है लांच ! जानें कैसे होंगे फीचर्स, कीमत और रेंज

इसी साल लॉन्‍च हुई Hyundai Creta फेसलिफ्ट

कंपनी की ओर से इसी साल की शुरूआत में ही Creta के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। जिसके बाद 11 मार्च को कंपनी ने इस SUV के स्‍पोर्टी वर्जन N-line को लॉन्‍च किया था। लॉन्‍च के बाद से ही Creta SUV की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here