Hyundai Tucson को भारत में उम्मीद के अनुरूप सफलता मिलती दिख रही है। इस प्रीमियम एययूवी के लॉन्चिंग के महज 15 दिन के अंदर ही इसे बंपर बुकिंग मिलती दिख रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 50000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू किया था। अब तक 3000 लोगों ने इस गाड़ी की बुकिंग लगाई है। देश में इसका मुकाबला जीप कंपस, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी प्रीमियम एसयूवी से है। इस गाड़ी को हुंडई ने अडास के साथ लॉन्च किया है। आइए आपको बताते हैं धमाल मचा रही इस गाड़ी में क्या कुछ मिल जाता है आपको खास।
Hyundai Tucson इंजन
Hyundai Tucscon के इंजन की बात करें तो बता दें कि इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 156 पीएस की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 2.0 लीटर का डीजल इंजन 186 पीएस की पावर और 416 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 6 स्पीड और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है।
इसे भी पढे ः Volvo 9600 युरोपियन डिजाइन की ये बसें भारत में लॉन्च
Hyundai Tucson फीचर्स
इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, बोस का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल सीट्स, हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेलगेट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रीक्लाइनिंग फंक्शन के साथ सेकेंड रो सीट, बड़ा बूट स्पेस, वॉयस कमांड, एंबिएंट साउंड्स ऑफ नेचर, वैले मोड, मल्टी टेरेन मोड्स के साथ HTRAC ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स के तहत इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, एचडीसी, एचएसी, डिस्क ब्रेक, ड्राइवर पावर सीट मेमरी फंक्शन और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक से साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसी सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां भी हैं। 2022 ह्यूंदै टुसों के लुक और डिजाइन की बात करें तो 4.6 मीटर लंबी इस एसयूवी में डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, पैरामीट्रिक हिडेन एलईडी डीआरएल लगे हैं।
इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
डिटेल वॉकअराउंड भी देखें
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।