Hyundai ने अपनी आने वाली नई Staria की तस्वीरों को टीज कर दिया है। यह कंपनी की नई मल्टी परपरज व्हीकल (MPV) होगी। इस गाड़ी को 2 वैरिएंट्स में लांच करा जाएगा लेकिन यह भारत में कब लांच होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
Hyundai Staria
यह Hyundai की प्रीमियम कार होगी, जिसमें काफी सरे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। अभी सिर्फ गाड़ी की कुछ तस्वीरें ही दिखाई गयी हैं, किसी तरह की रोड टेस्टिंग या ऑफिसियल फीचर लिस्ट कंपनी ने नहीं दी है, ये गाड़ी अभी भारत में नहीं लॉंन्च होगी पर शायद इसे लांच कर सकती है Hyundai क्यूंकि Hyundai के पास भारत में तो कई SUV हैं लेकिन MPV एक भी नहीं है। बहुत जल्द ही इस नयी Staria के फीचर्स भी बताए जायेंगे हुंडई द्वारा।
इसमें क्रोम फिनिश में मेश ग्रिल दी गयी है और हॉरिजॉन्टल DRLs दिए गए हैं। फ्रंट बोनट में DRL की पट्टी दी गई है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक दे रही है।
इसमें आपको देखने मिलेगा एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, लोवर बेल्ट लाइन्स, स्लाइडिंग डोर्स, एलईडी टे-लाइट्स। गाड़ी के अंदर डुअल-टोन कलर थीम दी गई है। आपको इसमें काफी लक्ज़री और खुरबसुरति देखने को मिलेगी।
Hyundai Staria Features & Price:-
Hyundai Staria के दूसरे रो में कैप्टन सीट मिलती हैं। हो सकता है की कैप्टन सीट इसके टॉप एंड वेरिएंट Staria Premium मे मिले, जिससे लंबी यात्रा के दौरान बेहतर और आरामदायक सफर रहे। यह कार फैमिली और बिजनेस दोनों ही कामों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अभी इसके फीचर्स और प्रिक्स रेवेअल नहीं हुए हैं तो उसपर कोई टिप्पड़ी करना अभी सही नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें :- Skoda Kushaq
इसे भी पढ़ें :- Kabira KM 4000
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।