Hyundai Santa Cruz : Hyundai company की US branch ने आज एक नई गाड़ी को दुनियां के सामने लाया है जो की एक क्रॉसओवर है।यह एक पिक उप ट्रक है हुंडई का जिसे विदेशी मार्किट में उतरा गया हैं, अभी भारत में इसके लांच होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।
Hyundai Santa Cruz
Hyundai Santa Cruz : इस गाड़ी का नाम Santa Cruz है। यह गाड़ी दिखने में बहुत शानदार लगती है, इसमें इंजिनर्स ने बहुत मेहनत की है।
Hyundai Santa Cruz – गाड़ी का नाम Santa Cruz क्यों ?
गाड़ी का नाम कंपनी ने बहुत सोच समझ कर रखा है लगता है, क्योंकि गाड़ी का नाम अमेरिका के एक शहर के ऊपर रखा है। ऐसे ही Hyundai ने अपनी एक गाड़ी का नाम France के एक सहर के नाम रख दिया था और यह गाड़ी भी एक तरह की क्रॉसओवर थी।
Hyundai Santa Cruz : Desgin
गाड़ी आपको देखने में नई वाली global Tucson जैसी आगे से खूबसूरत दिखती है ,आप एक तरह से समझ सकते है की गाड़ी वही है बस पीछे flat bottom लगा दिया गया है ।गाड़ी में बहुत अच्छे से लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और गाड़ी दिखने में बहुत ला जवाब दिखती है।गाड़ी में आपको दो तरह के engine मिलते है 2.5L और 1.6L petrol engine, जहाँ पर ज्यादातर pick up body on frame डिज़ाइन पे बनते है वही पे यह गाड़ी uni body frame पर बनी है जिस कारण यह गाड़ी बहुत अच्छी दिखती है। गाड़ी FWD है मगर इसमें AWD भी आएगा।
इस गाड़ी को Hyundai को भारतमें लाने की कोई जल्दी नहीं है क्योंकि भारत में ऐसे गाड़ियों का मार्केट बहुत बड़ा नही है इस लिए इस गाड़ी का अभी भारत में कोई भविष्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें :- Kabira KM 4000
इसे भी पढ़ें :- Volkswagen Polo Discount अब हुई ₹1,00,000/- सस्ती !