2 महीने से शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही Hyundai की ये कार,
2 महीने से शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही Hyundai की ये कार,

Hyundai Kona , जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। उसकी सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। दरअसल, कंपनी अपनी Kona इलेक्ट्रिक कार पर मई में 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही थी।

Hyundai Kona, जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। उसकी सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। दरअसल, कंपनी अपनी Kona इलेक्ट्रिक कार पर मई में 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही थी। इसके बाद भी इस कार को एक भी ग्राहक नहीं मिला। जी हां, इतने बड़े डिस्काउंट के बाद भी इसकी जीरो यूनिट सेल हुई। कंपनी इस महीने भी इस पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। अब देखना है कि जब जून की सेल्स रिपोर्ट सामने आएगी तब इसकी कितनी यूनिट बिकी हैं। बता दें कि अप्रैल में भी 4 लाख के डिस्काउंट के बाद इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी।

इसे भी पढ़ें – पूरे देश पर जमकर चला Maruti Suzuki Brezza SUV का जादू; Nexon, Fronx, Venue छोड़ इस पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, कीमत 8 लाख

Hyundai Kona Electric
Hyundai Kona Electric

आप जून में इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदते हैं तब आपको 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा। ग्राहकों को इसके सभी वेरिएंट पर 4 लाख का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 जून तक मिलेगा। इसके दो वेरिएंट आते हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपए और 24.03 लाख रुपए है

Hyundai Kona EV सेल्स रिपोर्ट पिछले 6 महीने की

*दिसंबर 2023 में कुल 19 यूनिट की बिक्री हुई।
*जनवरी 2024 में कुल 102 यूनिट की बिक्री हुई।
*फरवरी 2024 में कुल 86 यूनिट की बिक्री हुई।
*मार्च 2024 में कुल 71 यूनिट की बिक्री हुई।
*अप्रैल 2024 में कुल 0 यूनिट बिकी।
*मई 2024 में कुल 0 यूनिट बिकी।

बैटरी पैक

Kona Electric
Kona Electric

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाता है। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

डायमेंशन

Kona Electric
Kona Electric

इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। Hyundai Kona EV में Hyundai Ioniq 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4355mm है और ये पुरानी Kona से लगभग 150mm लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25mm बढ़ाया गया है। डैशबोर्ड पर Ioniq 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में हुए हैं ये 5 बदलाव, नए अवतार में हो गई है इतनी खास !

Kona Electric
Kona Electric

फीचर्स

Hyundai Kona EV के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे फीचर मिलते हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here