Hyundai, Tata, Mahindra जैसी कंपनियों की ओर से आठ लाख रुपये से कम कीमत में कौन कौन सी एसयूवी को ऑफर किया जाता है। देश में कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई SUVs मिलती हैं। लेकिन हैचबैक कारों की कीमत में ही कुछ SUVs को खरीदा जा सकता है।
देश में कम कीमत वाली कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इनमें भी हैचबैक के मुकाबले एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की मांग ज्यादा रहती है। हम इस खबर में आपको Hyundai, Tata, Mahindra, Renault सहित कुछ कंपनियों की ऐसी बेहतरीन SUVs की जानकारी दे रहे हैं। जिनको 8 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
Renault Kiger
Renault की ओर से देश की सबसे सस्ती एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली Kiger को सिर्फ 5.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर कंपनी की ओर से इसके RXE 1.0L ENERGY MT वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। खास बात यह है कि इसे सेफ्टी के लिए 4- स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
इसे भी पढ़ें – Kia Motors जल्द ला सकती है ये 4 इलेक्ट्रिक SUVs ! जाने डिटेल्स
Nissan Magnite
Nissan की ओर से भी बेहद कम कीमत पर Magnite SUV को ऑफर किया जाता है। Nissan की ओर से पेश की जाने वाली Magnite की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत भी 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत पर इसके MT XE वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी की ओर से 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। खास बात यह है कि इसे भी कि इसे सेफ्टी के लिए 4- स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
Tata Punch
Tata की ओर से भी कम कीमत पर Punch को ऑफर किया जाता है। इस SUV को सिर्फ 6.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस कीमत पर इसके Pure वेरिएंट को दिया जाता है। सेफ्टी के मामले में इसे पूरे 5- स्टार हासिल हुए हैं। इसमें कंंपनी 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन ऑफर करती है। जिससे इसे 87.8 PS और 115 Nm का टॉर्क मिलता है।
Hyundai Exter
Hyundai भी कम कीमत पर Exter जैसी SUV को ऑफर करती है। इस SUV को भी कंपनी की ओर से 6.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इस कीमत पर इसके 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन 5-Speed Manual EXTER – EX वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa petrol इंजन देती है। जिससे इसे 83 PS और 113.8 Nm का टॉर्क मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से भी 8 लाख रुपये से कम कीमत पर Fronx SUV को लाया जाता है। इस SUV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत पर इसके Sigma 1.2 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ESP वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन देती है। जिससे इसे 89.73 PS और 113 Nm का टॉर्क मिलता है।
Kia Sonet
Kia की ओर से भी सस्ती SUV के तौर पर Sonet को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से होती है। इस कीमत पर इसके HTE वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी Smartstream G1.2 लीटर इंजन विकल्प 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ देती है, जिससे इसे 83 PS की शक्ति और 115 Nm का टॉर्क मिलता है।
इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, इस साल हो सकती है लांच ! जानें कैसे होंगे फीचर्स, कीमत और रेंज
Hyundai Venue
Hyundai की ओर से एक और SUV को आठ लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Venue को 7.95 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। जिसमें इसके 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैन्युअल वाले वेरिएंट VENUE – E को खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर का Kappa Petrol इंजन देती है। जिससे इसे 83 PS की शक्ति और 113.8 Nm का टॉर्क मिलता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।