Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च
Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च

Hyundai Motors साउथ कोरियाई कार निर्माता ब्रांड है। ब्रांड की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारें और SUVs को पेश किया जाता है। Hyundai की ओर से हैचबैक कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च किया गया है। इसे किस कीमत पर और किन खूबियों के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं।

भारत में कई बेहतरीन कारों और SUVs की बिक्री करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motors ने हैचबैक कार Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में कंपनी की ओर से क्‍या खूबियां दी गई हैं। साथ ही इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

grand i10 Nios corporate variant
grand i10 Nios corporate variant

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Jimny के 5 फायदे जो Thar में नहीं मिलेंगे, सिटी राइड और स्पेस से लेकर कई शानदार फीचर्स !

नया Corporate वेरिएंट

Hyundai Motors India की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली हैचबैक कार i10 का नया Corporate वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन खूबियों को भी दिया गया है। इस वेरिएंट के जरिए कंपनी नए युवाओं को लुभाने की तैयारी कर रही है।

फीचर्स

grand i10 nios features
grand i10 nios features

Hyundai Grand i10 Nios के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 17.14 cm टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके साथ गाड़ी में ड्यूल टोन स्‍टाइल के 15-इंच के व्‍हील्‍स, छह एयरबैग स्टैण्डर्ड, 30 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर, ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, फुटवेल लाइट, फ्रंट रूम लैंप, स्‍टेयरिंग व्‍हील माउंटिड कंट्रोल, रियर AC वेंट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, LED DRLs, टेलगेट पर कॉर्पोरेट बैजिंग दी गयी है।

grand i10 nios safety features
grand i10 nios safety features

कलर ऑप्शन

Hyundai Grand i10 Nios में कुल 7 मोनोटोन रंगों का विकल्‍प दिया गया है। जिसमें अमेजन ग्रे को नए रंग के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें Atlas White, Typhoon Silver, Titan Grey, Teal Blue, Fiery Red, Spark Green जैसे रंग मिलेंगे।

इंजन

Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया है। जिसके साथ 5-स्‍पीड मैनुअल और स्‍मार्ट आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

कीमत

Hyundai Grand i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 6.93 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम है। वहीं इसके आटोमेटिक वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 7.58 लाख रुपये रखा गया है।

इसे भी पढ़ें – SUV-MPV के चक्कर में Maruti Suzuki ने खेल कर दिया, पिछले एक साल में बेच डालीं 18 लाख गाड़ियां !

मुकाबला

Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Tata Tiago, Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Ignis, Tata Altroz और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here