BS6 की डेडलाइन अब बेहद करीब है. ऐसे में कार कंपनियां जल्द से जल्द अपने पुराने स्टॉक निकालने के लिए कई आकर्षक ऑफर दे रही है. इसी क्रम में Hyundai मोटर इंडिया Grand i10, Grand i10 NIOS, Elite i20, Santro, Creta, Xcent, Verna, Tuscon और Elantra समेत अपनी 9 लोकप्रिय कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. लेकिन ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरिएड के लिए है. इस हम आपके लिए ह्युदैं का लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप जल्द से जल्द अपनी मनपसंद कार को अपने घर ला सकें.

ह्युंदैं Santro

Hyundai अपनी मोस्ट पॉपुलर कॉम्पैक्ट हैचबैक के बीएस 4 वर्जन पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर कार के पेट्रोल इंजन पर है.

ह्युंदै Grand i10

नए नियम लागू होने से पहले Hyundai की Grand i10 पर करीब 75000 रुपये तक की छूट मिल रही है. पेट्रोल इंजन की खरीद पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.

ह्युंदै Grand i10 NIOS

Grand i10 NIOS पर आपको 55,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा. ये ऑफर इसके डीजल इंजन पर लागू है.

ह्युंदै Elite i20

कंपनी अपनी लोकप्रिय कार Elite i20 पर 65000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. ये ऑफर इसके Sportz+ या उसके अपर मॉडल के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर मिल रहा है. वहीं Hyundai  अपनी Elite i20 के Era और Magma+ वेरिएंट्स पर भी करीब 45000 रुपये तक की छूट दे रही है. ये छूट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर लागू है.

ह्युंदै Xcent

मार्च में ह्युंदैं Xcent की खरीद पर आपको 95,000 रुपये तक लाभ मिल सकता है. कंपनी ये ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर दी रही है.

ह्युंदै Creta

BS4 इंजन क्रेटा के पेट्रोल और डीजल इंजन पर कंपनी 1.15 लाख रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.  हालांकि ये ऑफर केवल इसके 1.6 वेरिएंट्स पर उपलब्ध है.

ह्युंदै Verna

Hyundai Verna पर कंपनी करीब 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर ये डिस्काउंट मिलेगा.

ह्युंदै Elantra: कंपनी अपनी लग्जरी कार Elantra पर फिलहाल 2.5 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. ये डिस्काउंट मार्च के तीसरे हफ्ते तक ही हो सकता है.

ह्युंदै Tuscon: Hyundai Tuscon आपको इस वक्त सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. कंपनी अपनी इस कार के पेट्रोल और डीजल मॉडलों पर 2.5 लाख रुपए तक की छूट दे रही है.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here