Hyundai Festive Season offer :- साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और SUV’s को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से Festive Season के दौरान अक्टूबर महीने में हजारों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। कंपनी की किस गाड़ी को इस महीने खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से Festive Season के दौरान हजारों रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। किस गाड़ी को इस महीने खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Kia EV9 हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिली 561 किलोमीटर की रेंज, कीमत 1.30 करोड़ रुपये !
Hyundai Festive Season offer :- Venue पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
Hyundai की ओर से Venue को कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को Festive Season में खरीदने पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। Hyundai से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने Venue को खरीदने पर 80629 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं।
Hyundai Festive Season offer :- Grand i10 Nios पर भी होगी बचत
Hyundai की सबसे सस्ती गाड़ी के तौर पर हैचबैक सेगमेंट में Grand i10 Nios को लाया जाता है। अक्टूबर 2024 के दौरान अगर इसे खरीदा जाता है तो Venue के बाद सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। इस हैचबैक पर इस महीने में कंपनी की ओर से अधिकतम 58 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी को Hy CNG Duoटेक्नोलॉजी के साथ भी ऑफर किया जाता है।
Hyundai Festive Season offer :- i20 पर भी है ऑफर
Hyundai की प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बाजार में मिलने वाली i20 पर भी इस महीने हजारों रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को फेस्टिव सीजन के दौरान 31 अक्टूबर तक खरीदने पर अधिकतम 55 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
Hyundai Festive Season offer :- Exter पर भी मिलेगा ऑफर
Hyundai की ओर से माइक्रो SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Exter को अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी इस गाड़ी पर भी 31 अक्टूबर तक 42972 रुपये की बचत का मौका दे रही है। Hyundai i-10 की तरह ही इसे भी HY CNG Duo टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – Upcoming Cars 2024:- अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने को तैयार तीन गाड़ियां, छह-सात सीटों का मिलेगा विकल्प !
वेरिएंट पर ऑफर में हो सकता है अंंतर
Hyundai की ओर से यह भी बताया गया है कि अलग-अलग मॉडल के वेरिएंट पर भी अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप Hyundai की किसी भी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो नजदीकी शोरूम पर जाकर डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी ली जा सकती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील