Hyundai Motors की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल SUV Exter के Knight Edition को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से SUV के इस खास एडिशन में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। Hyundai Exter Knight Edition को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
Hyundai ने Exter SUV की पहली एनिवर्सिरी के मौके को खास बनाने के लिए Knight Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। SUV के इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। चलिए जानते है।
इसे भी पढ़ें – Apache RTR 160 का Race Edition हुआ लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिले ज्यादा फीचर !
Hyundai Exter का Knight Edition
Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में एक और SUV को Knight Edition के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एडिशन के जरिए GenZ वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में उन ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही इस एडिशन को लॉन्च किया गया है।
खासियत
Hyundai Exter के Knight Edition को ऑल ब्लैक पेंट के साथ लाया गया है। एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी इस थीम को दिया गया है। ब्लैक के साथ ही इस SUV में रेड कलर के इंसर्ट्स को भी दिया गया है। इसके एक्सटीरियर में स्पोर्टी ब्लैक पेंट की साइड सिल गार्निश को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट बंपर, रियर टेलगेट, फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, स्किड प्लेट पर लाल रंग के इंसर्ट्स को दिया गया है। Knight Edition की बैजिंग और Exter के साथ Hyundai के लोगो को भी ब्लैक रंग में रखा गया है। इंटीरियर में भी रेड फुटवेल लाइटिंग, सीट और मैट पर भी इस रंग के इंसर्ट्स को दिया गया है।
इंजन
Hyundai Exter के Knight Edition में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन ही दिया गया है जो की 81 bhp की शक्ति और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च ! ये है इसकी खासियत
कीमत
Hyundai ने Exter के Knight Edition को SX और SX (O) वेरिएंट्स में दिया है। इसके S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये रखी गई है और SX (O) वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.70 लाख रुपये रखी गई है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की शुरुआती कीमत 9.05 लाख रुपये है और इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.43 लाख रुपये रखी गई है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।