Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च
Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च

Hyundai Exter के नए S Plus और S(O) Plus प्लस ट्रिम में लाया गया है। इसे सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है। सनरूफ के साथ Exter आने के बाद काफी किफायती हो गई है। इतना ही नहीं इसे पहले से बेहतर फीचर्स के साथ लाया गया है। बाकी फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC शामिल हैं।

Exter design
Exter design

Hyundai Exter के नए S Plus और S(O) Plus ट्रिम को सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है, जिसमें Exter के लिए यह फीचर और भी किफायती हो गया है। Hyundai Exter के लाइनअप में दो नए वेरिएंट, S Plus (AMT) और S(O) Plus AMT शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स और कीमत पर लाया गया है।

इसे भी पढ़ें – Kia Motors को Sonet की मांग से मिला फायदा, अगस्त 2024 में बिकी 22,523 गाड़ियां !

कीमत

Exter Side View
Exter Side View

Hyundai Exter S(O) Plus वेरिएंट मिड-स्पेक S(O) और SX वेरिएंट के बीच आता है। इनकी कीमत 7.65 लाख रुपये और 8.23 लाख रुपये है। नए वेरिएंट के साथ, माइक्रो SUV पर सनरूफ मैनुअल लाइनअप में 37,000 रुपये और AMT लाइनअप में 46,000 रुपये तक ज़्यादा किफायती हो गई है। नया Exter S Plus वेरिएंट मिड-स्पेक S और SX वेरिएंट के बीच आता है, जिनकी कीमत 8.23 लाख रुपये और 8.90 लाख रुपये है।

फीचर्स

Exter Interior features
Exter Interior features

Hyundai Exter के नए वेरिएंट में कई फीचर्स दिए गए हैं, जो सिंगल-पैन सनरूफ पर बेस्ड है। इसके डोनर ट्रिम से लिए गए फीचर सूट में 8-इंच टचस्क्रीन और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और सभी पावर विंडो दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इनमें इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Exter Engine
Exter Engine

पैसेंजर्स की सेफ्टी की लिहाज से दोनों वेरिएंट में छह एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-स्टार्ट असिस्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350: किसे खरीदें ? पढ़ें खबर

इंजन

Hyundai Exter के नए वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 83 PS और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। यह वेरिएंट CNG ऑप्शन में नहीं मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here