Hyundai  मोटर्स इंडिया बहुत जल्द अपनी मोस्ट पोपुलर कार क्रेटा को लॉन्च करने जा रही है. नई क्रेटा BS 6 कंप्लायंट इंजन  के साथ आ रही है. इसके अलावा कंपनी कार में कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो इसे एडवांस, इंटेलिजेंट, स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग बनाता है.

ह्युंदै ने बताया कि क्रेटा की 74.3 फीसदी बॉडी एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्ट्रील की बनी हुई है, जो इस कार स्ट्रॉंन्ग और ड्यूरेबल बनाता है. इसकी मस्क्युलर बॉडी हैवी लुक देती है. ये कार लगभग 12,250 किलोग्राम का वजन झेल सकती है. ये वजन करीब 7 हाथियों के बराबर है. कार की मैन्यूफैक्चरिंग 4TH जनरेशन के 650 रोबोट्स ने अल्टीमेट साइंस ऑफ ह्यूमन इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके की है.  खास बात ये है कि कार के 84 फीसदी हिस्से का निर्माण रिन्यूबल एनर्जी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

इंजन

बात करें 2020 Hyundai Creta के इंजन की तो कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लॉन्च करेगी. कार में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दी जा रही है जो 115hp की पावर जेनरेट करता है. कार का डीजल इंजन भी 1.5 लीटर का है, जो 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसके साथ ही 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन तीसरे ऑप्शन के तौर पर दिया जा रहा है. ये इंजन7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

आपको बता दें क्रेटा को 17 अलग-अलग ड्राइव ट्रैक्स और विभिन्न रोड कंडीशन पर टेस्ट किया जा चुका है. कंपनी इसे 17 मार्च को लॉन्च करेगी.

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here