creta facelift
creta facelift

Hyundai ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा की कीमतें पहले से ज्यादा कर दी है। नई कीमत Creta के सभी वेरिएंट पर लागू नहीं होंगी। पेट्रोल वर्जन में Hyundai ने एंट्री-लेवल E वेरिएंट की कीमत वही रखी है जो 1.5-लीटर इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है |

Hyundai Motor India ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Creta SUV को पहले से महंगा कर दिया है। कोरियन ऑटो ने क्रेटा के इंट्रोडक्टरी प्राइस को वापस ले लिया है। Hyundai Creta को जनवरी में 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थी। कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर 2024 Hyundai Creta facelift की नयी प्राइस लिस्ट अपडेट कर दी है।

इसे भी पढ़ें – Mahindra ने दिखाई XUV 3XO की पहली झलक ! टाटा नेक्सॉन की साँसे थामेगी ये कार

हुंडई क्रेता अपडेटेड कीमत

नई कीमतों का असर Creta के सभी वेरिएंट पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल वर्जन में Hyundai ने एंट्री-लेवल E वेरिएंट की कीमत वही रखी है, जो 1.5-लीटर इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, SX (O) वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो यूनिट के साथ DCT ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल इंजन वाले बाकी वेरिएंट्स की कीमत में करीब 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल वेरिएंट में Hyundai ने ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले SX(O) और SX(O) डुअल-टोन जैसे टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है । 1.5-लीटर CRDI डीजल इंजन वाले सभी वेरिएंट की कीमत में लगभग 10,800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

डिज़ाइन और फीचर्स

Hyundai Creta Features
Hyundai Creta Features

लुक के मामले में नई Creta अपने पुराने अवतार से काफी अलग है। ये एक नई ग्रिल, नए LED DRLs और हेडलाइट सेटअप और सामने एक नए बम्पर, फिर से नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, कनेक्टेड टेललाइट्स और पीछे की तरफ अपडेटेड बम्पर के साथ आती है। इसके अलावा SUV के केबिन को भी नई कलर स्कीम और अपहोल्स्ट्री के साथ अपडेट किया गया है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट एक अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-स्क्रीन सेटअप, अपडेटेड AC वेंट और 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सबसे बड़ा अपडेट इसमें दिया गया लेवल 2 ADAS सिस्टम है।

इंजन

अपडेटेड Hyundai Creta को नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। टर्बो यूनिट के अलावा, Hyundai Creta को पुराने 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर CRDI डीजल यूनिट के साथ पेश करती है। अन्य दो इंजनों में ट्रांसमिशन का काम तीन प्रकार के गियरबॉक्स द्वारा किया जाता है, जिसमें 6-स्पीड AMT, IVT और 6-स्पीड AT यूनिट शामिल है।

Hyundai Creta transmission
Hyundai Creta transmission

इसे भी पढ़ें – भारत में Skoda Superb लग्जरी सेडान की हुई वापसी, लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ ! कीमत 54 लाख रूपये

मुकाबला

Hyundai Creta एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Kia Seltos, Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here