HYUNDAI CRETA N-line
HYUNDAI CRETA N-line

HYUNDAi ने लोकप्रिय CRETA के स्पोर्टियर वेरिएंट N-Line को लॉन्च करने की घोषणा की है, कंपनी 11 मार्च को इस SUV को पेश करेगी । इसके साथ ही कंपनी ने CRETA N-Line के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है, ग्राहक डीलरशिप जा कर या ऑनलाइन वेबसाइट से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं।

भारतीय कार बाजार में MARUTI SUZUKI के बाद HYUNDAI दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरे स्थान के लिए इस कोरियाई कंपनी को लगातार चुनौती दे रही है, ऐसे में बिक्री बढ़ाने के लिए HYUNDAI बाजार में नया स्पोर्टियर मॉडल CRETA N-Line लॉन्च करने जा रही है | कंपनी ने CRETA N-Line का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखाई गई है। यह क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित है ।

इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की इन 2 SUV के दीवाने है लोग ! जाने कीमत, खासियत और इनकी बुनियाद

इसकी कीमत स्टैंडर्ड CRETA से थोड़ी ज्यादा होगी, 2024 CRETA बिक्री शुरू होने के एक महीने के भीतर 50 हज़ार से ज्यादा की बुकिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है । स्पोर्टियर मॉडल के आने से कंपनी को उम्मीद है कि लोग इस SUV के लिए आकर्षित होंगे, कंपनी CRETA N-line के बाद सेडान VERNA का N-Line एडिशन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है |

डिज़ाइन पैटर्न

HYUNDAI CRETA N-line
HYUNDAI CRETA N-line

इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं इसमें नई ग्रिल, फ्रंट और रियर में नया आकर्षक बंपर, 18-इंच के अलॅाय व्हील्स, ब्लैक फिनिश वाली रूफ के साथ थंडर ब्लू पेंट स्कीम भी दी गयी है । HYUNDAI भारतीय बाजार में i20 और VENUE के N-line मॉडल बेच रही है और CRETA N-line मॉडल भी इस लाइनअप में शामिल होने जा रहा है । इसमें आगे और पीछे लाल ब्रेक कैलिपर, रेड साइड सिल, रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट और ड्यूल एक्जॅास्ट पाइप दिया गया है |

इंटीरियर और फीचर्स

HYUNDAI CRETA N-line
HYUNDAI CRETA N-line

लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल-टोन ग्रे-ब्लैक फिनिश के ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, एक्सटीरियर से मिलता हुआ इंटीरियर में बेहतरीन N-line टच और कंट्रास्ट फिनिश दी गयी है । इसमें लेवल 2 ADAS और 6 एयरबैग सहित 42 स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए है इसी के साथ ही इस गाडी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलने वाली है।

इंजन

नई CRETA N-Line SUV में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 158 bhp की शक्ति और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा और ये इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा ।

इसे भी पढ़ें- BAJAJ AUTO ने PULSAR सीरीज की 2 नयी बाइक को लांच कर के किया धमाका ! कीमत 1.46 लाख से शुरू

मुकाबला

HYUNDAI CRETA N- line का सीधा मुकाबला KIA SELTOS GTX प्लस, KIA SELTOS X-line, TAIGUN GT और SKODA KUSHAQ से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here