Hyundai Creta EV अगले साल होगी पेश, मिलेगी 500 KM की रेंज !
Hyundai Creta EV अगले साल होगी पेश, मिलेगी 500 KM की रेंज !

Hyundai Creta EV :- साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी और कारों को ऑफर किया जाता है। अगले साल जनवरी महीने में होने वाली Bharat Mobility के दौरान Hyundai Creta EV को पेश किया जा सकता है। इसमें कितनी रेंज मिल सकती है। किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। लॉन्‍च के समय इसकी कीमत क्‍या हो सकती है। आइए जानते हैं।

Creta Ev front
Creta Ev front

Hyundai भी भारत में EV सेगमेंट में कम कीमत वाली कारों को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Creta EV को लॉन्‍च से पहले टेस्‍ट कर रही है। Creta EV को भारत में कब तक पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है Hyundai Creta EV के बारे में।

इसे भी पढ़ें – MG Windsor EV, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 450 km ! 5 पॉइंट में जानिए खासियत

creta ev dimension
creta ev dimension

अगले साल होगी पेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Creta EV को भारतीय बाजार में अगले साल तक पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जनवरी में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा।

creta ev range
creta ev range

मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज

Hyundai की ओर से इस SUV में दो बैटरी के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। इनमें से कम क्षमता वाली बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 450 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है और ज्‍यादा क्षमता वाली बैटरी से इसे 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिल सकती है।

फीचर्स

Hyundai creta features
Hyundai creta features

Hyundai Creta EV में उन सभी फीचर्स को दिया जाएगा जिन्हे इसके ICE वेरिएंट्स में दिया जाता है। इनमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलैस चार्जर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल मोड्स, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, रियर AC वेंट, LED लाइट्स, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 17-इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 6-एयरबैग, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कितनी होगी कीमत?

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV

लॉन्‍च के समय Hyundai Creta EV को 20 लाख रुपये की एक्‍स-शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift 9 सितंबर को भारत में मारेगी एंट्री !

Hyundai Creta EV का मुकाबला

Hyundai की ओर से Creta के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बाजार में Tata Curvv EV, Mahindra XUV 400, BYD Atto3 जैसी EV’s से चुनौती मिलेगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here