Hyundai Creta EV, एक चार्ज में दौड़ेगी 500 किलोमीटर
Hyundai Creta EV, एक चार्ज में दौड़ेगी 500 किलोमीटर

Creta Facelift के बाद अब इस पॉपुलर SUV का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च किया जायेगा। Creta EV अब एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, इस बार गाड़ी के इंटीरियर्स की भी झलक देखने को मिली है, आइए जानते हैं Creta के इलेक्ट्रिक अवतार की कीमत कितनी हो सकती है?

Hyundai की गाड़ियां ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं, यही वजह है कि कंपनी इन गाड़ियों के फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी रहती है | Hyundai ने इस साल के शुरुआत में Creta Facelift मॉडल को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था, ग्राहकों को इस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल इतना ज्यादा पसंद आया कि इस कार को सिर्फ 3 महीने में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई | फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द Creta का इलेक्ट्रिक अवतार भी लॉन्च करेगी।

इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार मे 10 लाख रुपए मे मिलती है ये टॉप 10 जबर्दस्त कारें ! फीचर्स जान लोगे तो फैन हो जाओगे !

एक बार फिर हाल ही में Creta के इलेक्ट्रिक अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार कार के इंटीरियर की झलक सामने आई है | नए मॉडल में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल कनेक्टेड स्क्रीन और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। ये तो पुरानी Creta में भी आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन अगर बात करें कि कार में आखिर इस बार नया क्या देखने को मिलेगा? तो इस इलेक्ट्रिक SUV में नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है |

फीचर्स एंड सेफ्टी फीचर्स

Creta Features
Creta Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं |Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक अवतार में आप लोगों को डुअल-टोन इंटीरियर्स और टॉप मॉडल्स में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट देखने को मिल सकती है | यही नहीं, इस गाड़ी में प्रीमियम साउंड सिस्टम, एपल कार प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं |

इसके अलावा ग्राहकों को वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, ग्लोव बॉक्स कूलिंग और Level 2 ADAS जैसी खूबियां भी मिल सकती हैं | कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस कार में हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

रेंज

Hyundai की इस पॉपुलर SUV की ड्राइविंग रेंज के बारे में तो फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक दौड़ेगी | अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ऑफिशियल लॉन्च के बाद आखिर Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक अवतार फुल चार्ज में कितनी दूरी तक का साथ देगा |

कीमत

आप लोग भी अगर Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक अवतार के लॉन्च होने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं तो आप भी इस बात को जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर इस कार की कीमत कितनी होगी | फिलहाल कंपनी की तरफ से तो कीमत से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस गाड़ी की कीमत 20 लाख से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है |

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

मुकाबला

Hyundai की इस अपकमिंग SUV Creta के इलेक्ट्रिक अवतार के ऑफिशियल लॉन्च के बाद Mahindra XUV 400, BYD Atto 3 और MG ZS EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here